9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियुक्ति: काउंसलिंग के 24 घंटा पहले मेरिट लिस्ट जारी

रांची : राज्य में शिक्षक नियुक्ति के लिए काउंसलिंग की जानकारी अभ्यर्थी को समय पर नहीं मिल रही है़ कई जिलों द्वारा काउंसलिंग के एक दिन पूर्व मेरिट लिस्ट जारी किया जा रहा है़ इससे अभ्यर्थी को काफी परेशानी हो रही है़ समय पर जानकारी नहीं होने के कारण भी कई अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल […]

रांची : राज्य में शिक्षक नियुक्ति के लिए काउंसलिंग की जानकारी अभ्यर्थी को समय पर नहीं मिल रही है़ कई जिलों द्वारा काउंसलिंग के एक दिन पूर्व मेरिट लिस्ट जारी किया जा रहा है़ इससे अभ्यर्थी को काफी परेशानी हो रही है़ समय पर जानकारी नहीं होने के कारण भी कई अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल होने से वंचित हो जा रहे है़ं हजारीबाग जिले में कक्षा छह से आठ के लिए 21 सितंबर को री काउंसलिंग की तिथि घोषित की गयी है़. जबकि प्रथम चरण की काउंसलिंग कला शिक्षक के लिए मेरिट लिस्ट ही जारी नहीं की गयी थी. प्रथम चरण की काउंसलिंग मेंं मात्र 54 अभ्यर्थी शामिल हुए़ हजारीबाग में पहले कला शिक्षक की नियुक्ति के लिए जारी मेरिट लिस्ट वेबसाइट से हटा ली गयी थी.
इसके बाद जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा इसकी सूचना नहीं दी गयी कि अब मेरिट लिस्ट कब जारी किया जायेगा़ इसके बाद 20 सितंबर को कला की मेरिट लिस्ट जारी की गयी. जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा 20 सितंबर को ही समाचार पत्रों के माध्यम से 21 सितंबर को काउंसलिंग की सूचना दी गयी़ हजारीबाग में कक्षा छह से आठ के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग 23 सितंबर को होगी़ इसके अलावा कक्षा एक से पांच के लिए 22 व 26 सितंबर को काउंसलिंग होगी़ गुमला में कक्षा छह से आठ के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग 23 सितंबर को होगी़ काउंसिलंग जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय, गुमला में 10़ 30 से पांच बजे तक होगी़ जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि काउंसलिंग में अनुपस्थित अभ्यर्थियों के दावा पर बाद में विचार नहीं किया जायेगा़ जिले में प्रथम चरण की काउंसलिंग हो गयी है़ .
कोडरमा में कक्षा एक से पांच की काउंसलिंग
कोडरमा में कक्षा एक से पांच में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग 21 सितंबर को होगी़ काउंसलिंग 11 से पांच बजे तक उप विकास आयुक्त सभागार में होगी़ जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में इस बात का उल्लेख नहीं किया गया है काउंसलिंग प्रथम चरण की है या दूसरे चरण की़
रांची में भी बदली तिथि
रांची जिले में भी शिक्षक नियुक्ति की तिथि में बदलाव किया गया है़ रांची में कक्षा एक से पांच तक के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए पहले 21 सितंबर को काउंसलिंग की तिथि घोषित की गयी थी़ जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा काउंसलिंग की स्थगित कर दी गयी है़ अब अगली तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी़
अपडेट नहीं करते वेबसाइट
शिक्षक नियुक्ति से संबंधित जानकारी ऑनलाइन देने की बात कही गयी थी़ मेरिट लिस्ट भी ऑनलाइन जारी किया जा रहा है, पर इससे संबंधित जानकारी विधिवत रूप से वेबसाइट के माध्यम से नहीं दी जाती है़ अगर किसी जिला में शिक्षक नियुक्ति की काउंसलिंग की एक तिथि स्थगित की जाती है, तो उसके साथ दूसरी काउंसलिंग की तिथि की जानकारी नहीं दी जाती है़ इस कारण अभ्यर्थियों को काफी परेशानी होती है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें