8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीएल कमेटी ने वीसी को सौंपी रिपोर्ट

नामांकन बढ़ाने के लिए जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने का सुझाव दिया रांची : रांची विवि के विभिन्न कॉलेजों व स्नातकोत्तर विभागों में बीपीएल छात्र-छात्राअों के नामांकन की स्थिति का पता लगाने के लिए बनी कमेटी ने 10 सितंबर को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. कमेटी के अध्यक्ष प्रतुलनाथ शाहदेव ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट कुलपति […]

नामांकन बढ़ाने के लिए जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने का सुझाव दिया
रांची : रांची विवि के विभिन्न कॉलेजों व स्नातकोत्तर विभागों में बीपीएल छात्र-छात्राअों के नामांकन की स्थिति का पता लगाने के लिए बनी कमेटी ने 10 सितंबर को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. कमेटी के अध्यक्ष प्रतुलनाथ शाहदेव ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय को सौंप दी. कमेटी ने ठीक एक माह में अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.
इसमें कॉलेजों की स्थिति के साथ-साथ बीपीएल श्रेणी के विद्यार्थियों के नामांकन के लिए प्रचार-प्रसार करने सहित अन्य सुझाव भी दिये गये हैं. कमेटी में भीम प्रभाकर सहित डॉ सुधा उपाध्याय, डॉ मिथिलेश, डॉ मुकुंद चंद्र मेहता व विवि के सहायक कुलसचिव मंगलेश्वर भगत शामिल हैं. बीपीएल कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट किया है कि केसी कॉलेज बेड़ो, सिमडेगा कॉलेज व मांडर कॉलेज में पिछले चार वर्ष में एक भी बीपीएल छात्र का नामांकन नहीं लिया गया है.
इसी प्रकार स्नातकोत्तर संस्कृत व गृह विज्ञान विभाग में भी पिछले चार वर्ष में एक भी नामांकन नहीं लिया गया है. कमेटी ने कुलपति से वैसे कॉलेजों व पीजी विभागों पर कार्रवाई करने का अनुशंसा की है, जिन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया़
कमेटी ने नामांकन प्रतिशत बढ़ाने के लिए मुखिया, एमपी, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों का सहायोग लेने का सुझाव दिया है़ साथ ही एनएसएस, स्वयं सेवी संगठन और समाचार पत्र आदि का सहयोग लेने का भी परामर्श दिया है़ पीजी विभागों में विद्यार्थियों को 500 रुपये छात्रवृत्ति देने की योजना को पुन: आरंभ करने की बात भी कही गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें