9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगरेज गली में ब्लास्ट

रांची: अपर बाजार की रंगरेज गली में मंगलवार की रात करीब 10.45 बजे डेजर्ट डिलाइट नामक बेकरी की दुकान में हुए ब्लास्ट से पूरा इलाका थर्रा गया. ब्लास्ट कैसे हुआ, इसकी जानकारी देर रात नहीं मिल पायी थी. पुलिस देर रात तक ब्लास्ट के कारणों का पता लगा रही थी. स्थानीय लोगों के अनुसार धमाके […]

रांची: अपर बाजार की रंगरेज गली में मंगलवार की रात करीब 10.45 बजे डेजर्ट डिलाइट नामक बेकरी की दुकान में हुए ब्लास्ट से पूरा इलाका थर्रा गया. ब्लास्ट कैसे हुआ, इसकी जानकारी देर रात नहीं मिल पायी थी. पुलिस देर रात तक ब्लास्ट के कारणों का पता लगा रही थी.
स्थानीय लोगों के अनुसार धमाके से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया और लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आये थे. इस धमाके से पास की दो दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है. घटना के बाद देर रात तक लोग सड़क पर ही थे. इधर, घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली सहित अन्य थानों की पुलिस भी वहां पहुंची. बाद में बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. हालांकि देर रात तक बम निरोधक दस्ता वहां नहीं पहुंचा था. इधर पुलिस ने बताया कि ब्लास्ट की घटना की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही मामला साफ हो पायेगा.

इस संबंध में दुकान के संचालक भवन राठौर ने बताया कि 10 दिन पहले ही उन्होंने दुकान की शुरुआत की है. दुकान में चार फ्रीज, एक गैस सिलिंडर, ओवेन समेत बेकरी के सामान थे. संचालक के अनुसार ब्लास्ट कैसे हुआ और किस चीज से हुआ, यह जानकारी उन्हें नहीं है. वहीं पुलिस की छानबीन में गैस सिलिंडर सही पाया गया. आशंका जतायी जा रही है कि फ्रीज के कंप्रेशर से यह ब्लास्ट हुआ होगा. इस संबंध में कोतवाली डीएसपी व इंस्पेक्टर का कहना था कि ब्लास्ट किस चीज से हुआ है, यह अब तक रहस्य बना
हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें