Advertisement
कंपनी ने की 30 खराब ट्रांसफारमर की सप्लाई
हजारीबाग: पंजाब के भटिंडा की पीपी इंडस्ट्रीज ने 31 लाख रुपये के 30 खराब ट्रांसफारमर की सप्लाई की है. सभी सौ-सौ केवीए के ट्रांसफारमर हजारीबाग विद्युत अंचल को मिले हंै. हजारीबाग विद्युत अंचल के हजारीबाग, चतरा, रामगढ़ जिले में अब 30 ट्रांसफारमर नहीं लग पायेंगे. इससे कई गांव को महीनों अंधेरे में रहना पड़ेगा. पहली […]
हजारीबाग: पंजाब के भटिंडा की पीपी इंडस्ट्रीज ने 31 लाख रुपये के 30 खराब ट्रांसफारमर की सप्लाई की है. सभी सौ-सौ केवीए के ट्रांसफारमर हजारीबाग विद्युत अंचल को मिले हंै. हजारीबाग विद्युत अंचल के हजारीबाग, चतरा, रामगढ़ जिले में अब 30 ट्रांसफारमर नहीं लग पायेंगे. इससे कई गांव को महीनों अंधेरे में रहना पड़ेगा.
पहली जांच में विद्युत ट्रांसफारमर फेल : एक माह पूर्व पीपी इंडस्ट्रीज ने 30 ट्रांसफारमर हजारीबाग सेंट्रल स्टोर को आपूर्ति किया था. नये ट्रांसफारमरों की जांच एमआरटी की टीम ने की, तो अधिकतर ट्रांसफारमर का इंसूलेशन शून्य पाया गया. कंपनी की टेक्निकल टीम ने भी इसकी जांच की. देखा गया कि ट्रांसफारमर के कुलिंग ऑयल के स्थान पर पानी भरा हुआ है. कई ट्रांसफारमर विभिन्न गांवों में भेजे गये. इसमें चार ट्रांसफारमर एक ही दिन में जल कर वापस आ गये.
भुगतान रोक दिया जायेगा : हजारीबाग अधीक्षण अभियंता एसके सिंह ने कहा कि खराब ट्रांसफारमर की सूचना बोर्ड को दे दी गयी है. इस कंपनी के ट्रांसफारमर में दो साल की गारंटी है. कंपनी कुछ ट्रांसफारमर वापस ले गयी है. जब तक सभी ट्रांसफारमर वापस नहीं लेती, उसका भुगतान रोक दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement