बुंडू स्थित अस्पताल में चेक अप कराने के बाद उसे मायके पहुंचा दिया. बाद में रोहित उसे लाने के लिए 13 जुलाई ससुराल पहुंचा और बाइक से उसे घर लाने लगा. लेकिन बीच रास्ते में रोलाडीह पुल के निकट रोहित ने संतोषी को धक्का देकर गिरा दिया. इसके बाद पत्थर से उसका सिर कूच दिया. जब संतोषी बेहोश हो गयी, तो रोहित ने बाइक की हैंडल संतोषी के गले में घुसा दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. सीआइडी जांच रिपोर्ट के अनुसार रोहित महतो को इस बात पर शक था कि उसकी पत्नी का संबंध गलत लोगों से है. वह दूसरे के संपर्क में आने से ही गर्भवती हुई है. इसी वजह से उसने हत्या कर इसे दुर्घटना का रूप दे दिया था.
Advertisement
अवैध संबंध होने के शक में हुई थी संतोषी की हत्या, पति ने हत्या कर दिया था दुर्घटना का रूप
रांची: तमाड़ थाना क्षेत्र के रोलाडीह पुल के निकट 14 जुलाई-2014 को जिस संतोषी देवी नामक महिला का शव मिला था, उसकी मौत दुर्घटना में नहीं हुई थी, बल्कि उसके पति रोहित महतो ने उसकी हत्या कर दी थी. लेकिन हत्या के आरोप से बचने के लिए रोहित ने सड़क दुर्घटना में संतोषी की मौत […]
रांची: तमाड़ थाना क्षेत्र के रोलाडीह पुल के निकट 14 जुलाई-2014 को जिस संतोषी देवी नामक महिला का शव मिला था, उसकी मौत दुर्घटना में नहीं हुई थी, बल्कि उसके पति रोहित महतो ने उसकी हत्या कर दी थी. लेकिन हत्या के आरोप से बचने के लिए रोहित ने सड़क दुर्घटना में संतोषी की मौत की झूठी कहानी तैयार की थी. इस बात का खुलासा पुलिस और सीआइडी की जांच रिपोर्ट में हुआ है.
सीआइडी ने जांच में पाया कि संतोषी की शादी वर्ष-2013 में तमाड़ के चिरुडीह निवासी रोहित महतो के साथ हुई थी. शादी के करीब तीन-चार माह बाद संतोषी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. संतोषी जब गर्भवती हो गयी, तब ससुराल वालों ने उसका गर्भपात भी कराया. जब संतोषी दोबारा गर्भवती हुई, तब वह एक बार बिना किसी को बताये तमाड़ के सिंदवारडीह स्थित अपने मामा के घर चली गयी थी.
सीआइडी रिपोर्ट के अनुसार रोहित महतो की पत्नी बराबर पड़ोसियों के घर आया जाया करती थी. यह बात रोहित महतो को पसंद नहीं था. गर्भवती होने के बाद संतोषी पड़ोसियों के साथ चेक अप कराने चली जाती थी. एक बार मामा के घर से वापस ससुराल आने के बाद वह फिर से मामा के घर चली गयी. जब रोहित उसे लाने वहां पहुंचा, तो संतोषी ने साथ आने से इनकार कर दिया. बाद में संतोषी मामा के घर से अपने पिता के घर चली गयी. जानकारी मिलने पर रोहित उसे लाने ससुराल पहुंचा. इसके बाद समझा- बुझा कर उसे जून-2014 में घर लाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement