Advertisement
वाणिज्य कर के 22 अफसरों का तबादला
रांची : वाणिज्य कर विभाग ने 22 अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इनमें से सीटीओ स्तर के 10 अधिकारियों की सेवा वित्त विभाग को सौंपी गयी है, ताकि उन्हें कोषागार में पदस्थापित किया जा सके. शेष 12 अधिकारी संयुक्त आयुक्त(जेसी), उपायुक्त(डीसी) और सहायक आयुक्त(एसी) स्तर के हैं. रांची के वाणिज्यकर उपायुक्त अखिलेश शर्मा को […]
रांची : वाणिज्य कर विभाग ने 22 अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इनमें से सीटीओ स्तर के 10 अधिकारियों की सेवा वित्त विभाग को सौंपी गयी है, ताकि उन्हें कोषागार में पदस्थापित किया जा सके. शेष 12 अधिकारी संयुक्त आयुक्त(जेसी), उपायुक्त(डीसी) और सहायक आयुक्त(एसी) स्तर के हैं. रांची के वाणिज्यकर उपायुक्त अखिलेश शर्मा को पलामू का वाणिज्यकर उपायुक्त बनाया गया है. रांची के संयुक्त आयुक्त गोपाल कृष्ण तिवारी को धनबाद में संयुक्त आयुक्त के पद पर पदस्थापित किया गया है.
रांची : लोअर बाजार थाना से लावारिस अवस्था में मिले नि:शक्त बच्चे (13 वर्षीय) को रिम्स में मुश्किल से इलाज मिला. बच्चे को महर्षि वाल्मीकि अनाथ एवं विकलांग सेवा संस्थान इलाज के लिए रिम्स लाया. सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रा रश्मि ने बताया कि इस बच्चे को कोई संस्था रखने के लिए तैयार नहीं है.
इसके बाद बच्चों को महर्षि वाल्मीकि अनाथ एवं विकलांग सेवा को दिया गया. सोमवार को बच्चे को इलाज के लिए रिम्स लाया गया था, लेकिन वहां भरती करने से मना कर दिया गया. इसके बाद मंगलवार को शिशु इमरजेंसी से कुछ दवाएं देकर उसे छोड़ दिया गया.
संक्रमण से पीड़ित है बच्चा : बेड पर ज्यादा दिन रहने से उसको संक्रमण हो गया है. जिस संस्था में बच्च रहता है, वहां मूलभूत सुविधा का अभाव है.
रांची : सीसीएल ने खनन संवर्ग के 12 वैसे अधिकारियों का तबादला किया है, जिनका प्रमोशन इ-4 रैंक में हुआ है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. 18 जुलाई तक योगदान करने का निर्देश दिया गया है. अधिकारी एक साल के लिए प्रोबेशन की अवधि में होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement