संवाददाता, रांची हरिओम टॉवर के समीप शनिवार रात करीब 11 बजे तेज गति से चल रहे कार व बाइक में टक्कर हो गयी. धक्का मारने के बाद कार मेन रोड की ओर भाग रहा था. एसएसपी प्रभात कुमार उस समय स्वयं रोड में गश्ती का निरीक्षण में थे. उन्होंने मेन रोड में खड़े पीसीआर को फोन कर कार को रोकने के लिए कहा. पीसीआर ने कार को रोक लिया. एसएसपी घटनास्थल पर बाइक सवार को उठाया. पूछताछ में पता चला कि बाइक सवार को मामूली चोट है और गलती बाइक सवार की है. उसके बाद एसएसपी ने बाइक सवार को डांट-फटकार कर भेज दिया. इधर पीसीआर ने कार सवार को जब्त करने की बात एसएसपी को बतायी. उन्हें जब पता चल गया कि कार चालक की गलती नहीं है तो कार को भी जाने की इजाजत दे दी. देर रात एसएसपी गश्ती का कर रहे हैं निरीक्षणएसएसपी प्रभात कुमार देर रात गश्ती का निरीक्षण करने के लिए निकलते हैं. हर रोज रात में 11 से एक बजे तक गश्ती में तैनात पीसीआर , थाना की गश्ती दल, कोबरा बटालियन के बाइक गश्ती दल का लोकेशन लेते हैं. जिसके कारण गश्ती में मुस्तैदी आयी है.
BREAKING NEWS
तेज गति से आ रहे कार-बाइक में टक्कर, एसएसपी ने कार रुकवाया
संवाददाता, रांची हरिओम टॉवर के समीप शनिवार रात करीब 11 बजे तेज गति से चल रहे कार व बाइक में टक्कर हो गयी. धक्का मारने के बाद कार मेन रोड की ओर भाग रहा था. एसएसपी प्रभात कुमार उस समय स्वयं रोड में गश्ती का निरीक्षण में थे. उन्होंने मेन रोड में खड़े पीसीआर को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement