बालाजी साड़ी में 29 से 50 प्रतिशत तक की छूट (आवश्यक, विज्ञापन. तसवीर ट्रैक पर है)

रांची. राजधानी में साड़ी, सलवार सूट एवं लहंगे के प्रतिष्ठान बालाजी साड़ी केंद्र में वार्षिक सेल 29 जून से शुरू होगा. इसमें नये एवं फ्रेश स्टॉक के साथ देश के चुनिंदे शहरों के जाने-माने डिजाइनरों द्वारा डिजाइन की गयी एवं बुटिक वर्क की गयी साडि़यों व सलवार सूट में 10 से 50 प्रतिशत तक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 9:04 PM

रांची. राजधानी में साड़ी, सलवार सूट एवं लहंगे के प्रतिष्ठान बालाजी साड़ी केंद्र में वार्षिक सेल 29 जून से शुरू होगा. इसमें नये एवं फ्रेश स्टॉक के साथ देश के चुनिंदे शहरों के जाने-माने डिजाइनरों द्वारा डिजाइन की गयी एवं बुटिक वर्क की गयी साडि़यों व सलवार सूट में 10 से 50 प्रतिशत तक की छूट दी जायेगी. प्रतिष्ठान के संचालक सुनील बजाज ने पत्रकारों को बताया कि लगातार सातवें वर्ष यह सेल लगाया जा रहा है. इस समय पूरे एक महीने तक अपने ग्राहकों को बिना लाभ कमाये बेहतरीन कपड़े उपलब्ध कराते हैं. उन्होंने कहा कि यहां सिमर, जॉरजेट, ग्लास टिशु, कुंदन वर्क, सेंटेले फैंसी नेट, बनारसी जमावर, कतान सिल्क, पाकिस्तानी चिकन वर्क, फैंसी काटन, डिजाइनर हैवी ब्लाउज की साडि़यां, डिजाइनर सलवार सूट, सूट पिस, कुर्ती, लैगिन्स, इवनिंग गाउन व ब्रांडेड फैंसी ज्वेलरी साड़ी पर ऑफर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि यह सेल ऑफर केवल महावीर चौक स्थित शो रूम में दिया जायेगा.