19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीएल के इंजीनियर को घूस लेते गिरफ्तार

सीबीआइ की कार्रवाईवरीय संवाददाता धनबाद/पुटकी सीबीआइ एसीबी धनबाद की टीम ने बीसीसीएल डब्ल्यूजे एरिया मुनीडीह के सब-ऑर्डिनेट इंजीनियर सुरेंद्र पंडित को शुक्रवार को दो हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. सीबीआइ एसपी पीके माजी के निर्देश पर की गयी कार्रवाई में सिविल विभाग के सुरेंद्र पंडित को ठेकेदार से घूस लेते पकड़ा गया. […]

सीबीआइ की कार्रवाईवरीय संवाददाता धनबाद/पुटकी सीबीआइ एसीबी धनबाद की टीम ने बीसीसीएल डब्ल्यूजे एरिया मुनीडीह के सब-ऑर्डिनेट इंजीनियर सुरेंद्र पंडित को शुक्रवार को दो हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. सीबीआइ एसपी पीके माजी के निर्देश पर की गयी कार्रवाई में सिविल विभाग के सुरेंद्र पंडित को ठेकेदार से घूस लेते पकड़ा गया. सीबीआइ की टीम ने बाद में धनबाद के झारखंड मोड़ के नावाडीह स्थित आवास की भी तलाशी ली. आवास से आय से संबंधित कुछ कागजात जब्त किये जाने की सूचना है. क्या है मामला बालूडीह निवासी ठेकेदार मिठाई लाल ने सिविल विभाग के अधीन सेफ्टी टैंक सफाई का काम किया था. काम का बिल 47 हजार रुपये है. बिल पास करने के एवज में सुरेंद्र पंडित ने 10 प्रतिशत घूस मांग की जा रही थी. ठेकेदार ने सीबीआइ में इसकी शिकायत की. ठेकेदार की शिकायत पर सीबीआइ ने मामले का सत्यापन किया, उसके बाद कार्रवाई की. सुरेंद्र सिविल इंजीनियर के प्रभार में थे. सीबीआइ ने ठेका कार्य से संबंधित कागजात भी जब्त की है. बाद में टीम अभियंता को लेकर उनके निजी आवास गयी. समाचार लिखे जाने तक तलाशी जारी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें