19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्राइली दूतावास पर हमले का खतरा, सुरक्षा बढ़ायी

त्रअन्य यहूदी प्रतिष्ठान भी लश्कर के निशाने परत्रआइबी की रिपोर्ट पर राज्यों को भेजा परामर्शएजेंसियां, नयी दिल्लीलश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी समूहों के हमले की आशंका से जुड़ी खुफिया सूचना को देखते हुए इस्राइली दूतावास, वाणिज्य दूतावास सहित विभिन्न राज्यों में अन्य सभी यहूदी प्रतिष्ठानों की सुरक्षा मजबूत कर दी गयी है.आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय […]

त्रअन्य यहूदी प्रतिष्ठान भी लश्कर के निशाने परत्रआइबी की रिपोर्ट पर राज्यों को भेजा परामर्शएजेंसियां, नयी दिल्लीलश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी समूहों के हमले की आशंका से जुड़ी खुफिया सूचना को देखते हुए इस्राइली दूतावास, वाणिज्य दूतावास सहित विभिन्न राज्यों में अन्य सभी यहूदी प्रतिष्ठानों की सुरक्षा मजबूत कर दी गयी है.आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में राज्य सरकारों को एक परामर्श भेजा है. उससे पहले केंद्रीय एजेंसियों ने मंत्रालय को बताया कि आतंकवादी विशेषकर लश्कर से संबंधित आतंकवादी उन्हें (इन प्रतिष्ठानों को) निशाना बना सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, यहां स्थित इस्राइली दूतावास और मुंबई एवं बेंगलुरु में वाणिज्य दूतावासों सहित विभिन्न राज्यों में साइनागूगस (यहूदी धर्मस्थलों) और चबाड हाउसों एवं उनके आसपास चौकसी कड़ी करने का निर्देश दिया गया है.सुरक्षा संबंधी परामर्श राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र में भेजे गये हैं. यहूदियों के केंद्र चबाड हाउसों पर भी सुरक्षा जांच की व्यवस्था करने को कहा गया है.सूत्रों ने बताया कि लश्कर के पास वे टोही टैप हैं, जिनमें पाकिस्तान मूल के अमेरिकी आतंकवादी डेविड हेडली ने वर्ष 2009 में अमेरिका में एफबीआइ के हाथों गिरफ्तार होने से पहले इन स्थलों की पैमाइश की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें