23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी संगठनों ने टीएसी में गैर आदिवासी अध्यक्ष का किया विरोध

मामला विधि विभाग तक पहुंचावरीय संवाददाता, रांचीझारखंड जनजातीय परामर्शदातृ परिषद के पदेन अध्यक्ष के रूप में मुख्यमंत्री रघुवर दास के नाम का आदिवासी संगठनों ने विरोध किया है. इस संबंध में आदिवासी संगठनों की ओर से कल्याण विभाग को शिकायत भी की गयी है. इस शिकायत पर विभाग में अजीबोगरीब स्थिति बन गयी है. शिकायत […]

मामला विधि विभाग तक पहुंचावरीय संवाददाता, रांचीझारखंड जनजातीय परामर्शदातृ परिषद के पदेन अध्यक्ष के रूप में मुख्यमंत्री रघुवर दास के नाम का आदिवासी संगठनों ने विरोध किया है. इस संबंध में आदिवासी संगठनों की ओर से कल्याण विभाग को शिकायत भी की गयी है. इस शिकायत पर विभाग में अजीबोगरीब स्थिति बन गयी है. शिकायत में कहा गया है कि टीएसी के पदेन अध्यक्ष के पद पर अब तक गैर आदिवासी कभी नामित नहीं हुए हैं. परंपरा के तौर पर आदिवासी समुदाय से बने मुख्यमंत्री ही इसके अध्यक्ष पद पर पदस्थापित रहे हैं. राष्ट्रपति शासन के दौरान डॉ रामदयाल मुंडा को टीएसी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था. अब तक अर्जुन मुंडा, मधु कोड़ा, शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन ही टीएसी के पदेन अध्यक्ष रह चुके हैं. इसको लेकर विभागीय अधिकारी टीएसी के गठन की नियमावली को खंगालते हुए विधि विभाग से राय लेने की सिफारिश विभागीय सचिव से की है. विभागीय अधिकारियों की सलाह पर विधि विभाग का मंतव्य पूरे प्रकरण में लिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें