रांची: हिंदपीढ़ी में गुरुवार को बच्चों के बीच हुई मारपीट बड़ों तक जा पहुंचा. दिन के लगभग 11.30 बजे मुहल्ले में दो गुट आपस में भिड़ गये, जिससे जम कर हंगामा हुआ.
घटना को लेकर हिंदपीढ़ी लेक रोड के पास आधे-घंटे तक अफरा-तफरी मची रही. घटना को लेकर एक गुट ने बांस लगा कर थोड़ी देर के लिए रोड भी जाम कर दिया. वहीं एक धार्मिक स्थल के पास भी काफी लोग जुट गये और पुलिसवालों से धक्का-मुक्की की. घटना को लेकर आसपास की दुकानें भी बंद हो गयी. बाद में कोतवाली डीएसपी एसपी सिंह समेत डेली मार्केट और हिंदपीढ़ी पुलिस वहां पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार एलक्ष्बीबी स्कूल में छेड़खानी को लेकर हिंदपीढ़ी के लेक रोड निवासी लंकेश सिंह के पुत्र वीरभद्र सिंह और मो अफरोज के पुत्र में विवाद हुआ. दोनों नौवीं कक्षा के छात्र हैं. वीरभद्र सिंह के साथ भैरो सिंह और अजफर अनीस स्कूल पहुंचे. उसी दौरान मो अफरोज के पुत्र के पक्ष में लेक रोड निवासी मो हैदर का पुत्र भी वहां पहुंचा और उनके साथ मारपीट की. बाद में वीरभद्र सिंह, भैरो और अजफर अनीस मो हैदर के घर पहुंचे, हैदर घर पर नहीं थे. वहां फिर विवाद हुआ, जिसके बाद दोनों गुट भिड़ गये. मारपीट में दोनों गुटों के चार लोग जख्मी हो गये. डेलीमार्केट पुलिस ने सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा.
दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज
वीरभद्र और अजफर अनीस की ओर से भैरो सिंह ने मारपीट और जानलेवा हमला की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस घटना में तीनों घायल हुए हैं. प्राथमिकी मो शादाब, मो शाहिद, मो साकिब, मो वासिद और मो गोल्डन के खिलाफ की गयी है. वहीं दूसरी ओर से मो अफरोज ने वीरभद्र, भैरो सिंह और अजफर अनीस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.