Advertisement
घरों व दुकानों पर चला बुलडोजर
बिरसा चौक के पास रेलवे की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण रांची : बिरसा चौक के समीप सोमवार को अतिक्रमण हटाया गया. यह अभियान दिन के एक बजे से शुरू हुआ और 1.45 बजे जेसीबी का टायर पंर हो जाने के कारण अभियान रोक दिया गया. बाद में पोकलेन मंगा कर अतिक्रमण हटाने का काम […]
बिरसा चौक के पास रेलवे की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण
रांची : बिरसा चौक के समीप सोमवार को अतिक्रमण हटाया गया. यह अभियान दिन के एक बजे से शुरू हुआ और 1.45 बजे जेसीबी का टायर पंर हो जाने के कारण अभियान रोक दिया गया.
बाद में पोकलेन मंगा कर अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया गया. यह कार्य दिन के तीन बजे तक चला. इस अभियान में लगभग 70 घर व दुकान तोड़ी गयीं. यहां रेलवे की 100 फीट से ज्यादा जमीन पर अतिक्रमित है. फिलहाल साठ फीट तक अतिक्रमण हटाया गया है. अब इस ओर बाद में अतिक्रमण हटाया जायेगा.
उधर, सुबह से ही लोग अपने घर व दुकान हटाने लगे थे. अतिक्रमण हटाने के दौरान काफी संख्या में जिला पुलिस बल व आरपीएफ के जवानों को लगाया गया था. जब अतिक्रमण हटना शुरू हुआ तो बाइ पास रोड में लोगों की भीड़ लग गयी थी. बार-बार पुलिस उन्हें हटा रही थी.
इस अभियान का नेतृत्व मजिस्ट्रेट संजीव लाल कर रहे थे. उन्होंने कहा कि फिलहाल 60 फीट ही अतिक्रमण हटाया जायेगा. बाकी बचे अतिक्रमण को बाद में हटा दिया जायेगा. जिन लोगों का अतिक्रमण हटा है. उन्हें कल्याणपुर में बसाने की योजना है. मंगलवार को बिरसा चौक पुल के पास अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जायेगा. यह कार्य पूरा होने के बाद बाइपास रोड से अतिक्रमण हटाया जायेगा.
15 साल से जीविका चला रहे थे
त्रिलोक कुमार जैन दुकानदार त्रिलोचन कुमार जैन ने कहा कि 15 साल से दुकान चला कर जीविका चला रहे थे. अचानक दुकान तोड़ दी गयी है. हमलोग परेशान हो गये हैं. सरकार को चाहिए कि हमलोगों को कहीं रोजगार प्रदान करे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement