पांच जून को उपवास करेंगे जेपी मंच के सदस्य
जेपी विचार मंच की बैठक संपन्नरांची : जेपी विचार मंच एवं चौहत्तर चेतना मंच झारखंड प्रदेश की संयुक्त बैठक रविवार को बरियातू रानीबागान स्थित कार्यालय में हुई. बैठक में पांच जून को संपूर्ण क्रांति दिवस मोरहाबादी स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष एकदिवसीय उपवास रखने का निर्णय लिया गया. यह उपवास जेपी आंदोलनकारियों को […]
जेपी विचार मंच की बैठक संपन्नरांची : जेपी विचार मंच एवं चौहत्तर चेतना मंच झारखंड प्रदेश की संयुक्त बैठक रविवार को बरियातू रानीबागान स्थित कार्यालय में हुई. बैठक में पांच जून को संपूर्ण क्रांति दिवस मोरहाबादी स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष एकदिवसीय उपवास रखने का निर्णय लिया गया. यह उपवास जेपी आंदोलनकारियों को सम्मान देने, सशक्त लोकपाल गठन करने व भ्रष्टाचारियों की संपत्ति जब्त करने हेतु स्पीडी ट्रायल कोर्ट गठन करने की मांग को लेकर किया जायेगा. आज की बैठक की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मल्लिक एवं प्रमोद कुमार मिश्रा ने की. इस बैठक में प्रो आरएके वर्मा, वीके नारायण, सुबोल साहा, धनंजय महतो, रामानंद, एएन दुबे, मुकेश कुमार, मोहन लाल केसरी, प्रेम रंजन महतो, एमडी मिश्रा, प्रमोद बिहारी, प्रमोद साहू, माला भट्टाचार्य सहित अन्य उपस्थित थे.
