19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकायुक्त के पास हजार मामले लंबित

वरीय संवाददातारांची : लोकायुक्त के पास लगभग 1000 से अधिक मामले लंबित हैं. लोकायुक्त जस्टिस अमरेश्वर सहाय द्वारा लंबित मामलों के निष्पादन को प्राथमिकता दी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार विगत पांच वर्षों के दौरान लोकायुक्त कार्यालय में भ्रष्टाचार के साथ-साथ प्रशासनिक व वित्तीय गड़बड़ी से संबंधित शिकायतवाद लगातार दर्ज करायी गयी है. […]

वरीय संवाददातारांची : लोकायुक्त के पास लगभग 1000 से अधिक मामले लंबित हैं. लोकायुक्त जस्टिस अमरेश्वर सहाय द्वारा लंबित मामलों के निष्पादन को प्राथमिकता दी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार विगत पांच वर्षों के दौरान लोकायुक्त कार्यालय में भ्रष्टाचार के साथ-साथ प्रशासनिक व वित्तीय गड़बड़ी से संबंधित शिकायतवाद लगातार दर्ज करायी गयी है. तीन हजार से अधिक मामले दर्ज कराये गये. इसमें से अब तक 2154 से अधिक मामलों का निष्पादन किया गया. अधिकतर मामले कार्मिक, प्रशासनिक सुधार व राजभाषा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पेयजल व स्वच्छता विभाग, कृषि, सहकारिता, मानव संसाधन विकास विभाग आदि से संबंधित था. स्वतंत्र जांच एजेंसी का अभावलोकायुक्त के पास आनेवाले मामलों की जांच के लिए स्वतंत्र जांच एजेंसी नहीं है. उसे जांच के लिए निगरानी व सीआइडी के ऊपर निर्भर रहना पड़ता है. लोकायुक्त की अदालत द्वारा दोषी पाये जाने के बाद लोक सेवकों के खिलाफ अग्रेतर कार्रवाई के लिए राज्य सरकार के पास अनुशंसा भेजी जाती है. सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करती है. लोकायुक्त में दर्ज व निष्पादित मामलों की स्थितिवर्षदर्ज मामलेनिष्पादित मामले201163545620128647732013661532201460639325 मई 2015 तक180–

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें