मुंबई. फिल्मकार करन जौहर को आज अपने 43 वें जन्मदिन पर ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ फिल्म के अभिनेताओं वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट समेत बहुत से लोगों से शुभकामनाएं मिलीं. वरुण ने इस खास मौके पर ट्वीटर पर लिखा ‘उम्मीद है कि आने वाला साल आपके लिए बेहतरीन हो….मैं आपको अपनी फिल्म का यह गाना समर्पित करना चाहता हूं.’एबीसीडी-2 ‘हैप्पी बर्थडे’ नाम का यह गाना बतौर रैपर वरुण का पहला गाना है.करन ने अनुराग कश्यप की फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ में बतौर अभिनेता अपने अभिनय का जौहर दिखाया था. उनके जन्मदिन पर आलिया और सिद्धार्थ ने भी शुभकामनाएं दीं. सिद्धार्थ ने ट्वीटर पर लिखा ‘हैप्पी बर्थडे करन….आपको प्यार…. वही आलिया ने लिखा’ मेरे सबसे प्रिय को हैप्पी बर्थडे…शुभकामनाएं और बहुत सारा प्यार..’ श्रृद्धा कपूर जिन्होंने ‘उंगली’ फिल्म में करन के लिए आइटम नंबर किया था ने लिखा ‘ हैप्पी बर्थडे करन जौहर….शुभकामनाएं…आपकी खुशियां कभी खत्म न हो… जिंदगी में और फिल्मों में आपको सफलता मिले….’ ‘उंगली’ के अभिनेता इमरान हाशमी ने लिखा’ हैप्पी बर्थडे करन..आशा है आने वाला साल आपके लिए शानदार हो…..’ शाहिद कपूर ने लिखा ‘हैप्पी बर्थडे…आने वाला साल आपके लिए बढि़या हो…..’
BREAKING NEWS
करन हुए 43 के, ट्वीटर पर बधाइयों का तांता
मुंबई. फिल्मकार करन जौहर को आज अपने 43 वें जन्मदिन पर ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ फिल्म के अभिनेताओं वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट समेत बहुत से लोगों से शुभकामनाएं मिलीं. वरुण ने इस खास मौके पर ट्वीटर पर लिखा ‘उम्मीद है कि आने वाला साल आपके लिए बेहतरीन हो….मैं आपको अपनी फिल्म का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement