अनुबंध पर भी रखे जायेंगे शिक्षकइसी सत्र से होना है स्नातक में एडमिशनवरीय संवाददातारांची : बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के वेटनरी संकाय में सेवानिवृत्त शिक्षकों की सेवा ली जायेगी. जब तक स्थायी नियुक्ति नहीं हो जाती है, तब तक सेवानिवृत्त शिक्षक व अनुबंध पर रखे जाने वाले अन्य शिक्षक क्लास लेंगे. वेटनरी काउंसिल ऑफ इंडिया (वीसीआइ) ने इसी शर्त पर एडमिशन की अनुमति दी है. राज्य के मुख्य सचिव और बीएयू के कुलपति ने वेटनरी काउंसिल ऑफ इंडिया को शपथ पत्र देकर आश्वस्त किया है कि बहुत जल्द ही स्थायी नियुक्ति कर ली जायेगी. पिछले दो सत्र से रांची वेटनरी कॉलेज में स्नातक में एडमिशन बंद है. वीसीआइ ने शिक्षकों की कमी को देखते हुए यहां स्नातक की पढ़ाई को मान्यता देने से इनकार कर दिया था. बीएयू के कुलपति डॉ जॉर्ज जॉन ने बताया कि स्थायी नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू करने के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग से आग्रह किया गया है. उम्मीद है कि वीसीआइ को दी गयी समय सीमा के अंदर स्थायी नियुक्ति कर लें.अगस्त तक नया बैच आने की उम्मीदरांची वेटनरी कॉलेज का नया बैच अगस्त माह तक आ जाने की उम्मीद है. 2015-16 के सत्र में कुल 40 एडमिशन लिये जायेंगे. इसमें से 34 सीट राज्य सरकार का तथा छह सीट आइसीएआर कोटे से भरा जाना है. इसके लिए कुल 82 से अधिक सीटों की स्वीकृति विभाग से मिली है. अभी मात्र 27 शिक्षक ही संस्थान में काम कर रहे हैं. इसमें से भी अधिसंख्य शिक्षक अगले एक-दो साल में सेवानिवृत्त हो जायेंगे.
BREAKING NEWS
सेवानिवृत्त शिक्षक लेंगे वेटनरी कॉलेज में क्लास
अनुबंध पर भी रखे जायेंगे शिक्षकइसी सत्र से होना है स्नातक में एडमिशनवरीय संवाददातारांची : बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के वेटनरी संकाय में सेवानिवृत्त शिक्षकों की सेवा ली जायेगी. जब तक स्थायी नियुक्ति नहीं हो जाती है, तब तक सेवानिवृत्त शिक्षक व अनुबंध पर रखे जाने वाले अन्य शिक्षक क्लास लेंगे. वेटनरी काउंसिल ऑफ इंडिया (वीसीआइ) […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement