Advertisement
पंचायत सेवकों को 750 और जिप सदस्यों को 1500 रुपये मानदेय
रांची : राज्य सरकार ने जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायत के सदस्यों को मानदेय देने का प्रस्ताव तैयार किया है. सूत्रों के अनुसार, जिला परिषद के सदस्यों को 1500 रुपये, पंचायत समिति के सदस्यों को 750 रुपये और ग्राम पंचायत के सदस्यों को 200 रुपये प्रतिमाह मानदेय देने का प्रस्ताव है. प्रस्ताव मंगलवार […]
रांची : राज्य सरकार ने जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायत के सदस्यों को मानदेय देने का प्रस्ताव तैयार किया है. सूत्रों के अनुसार, जिला परिषद के सदस्यों को 1500 रुपये, पंचायत समिति के सदस्यों को 750 रुपये और ग्राम पंचायत के सदस्यों को 200 रुपये प्रतिमाह मानदेय देने का प्रस्ताव है.
प्रस्ताव मंगलवार को चाईबासा में होनेवाली कैबिनेट की बैठक में आ सकता है.पंचायत समिति में फिलहाल प्रमुख और उप प्रमुख को ही मानदेय मिलता है. कैबिनेट की बैठक में कौशल विकास मिशन का कामकाज श्रम विभाग को दिये जाने का निर्णय भी लिया जा सकता है. वर्तमान में इसे योजना विभाग संचालित करता है.
चाईबासा में कई योजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन होगा
मुख्यमंत्री रघुवर दास मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लेने हेलीकॉप्टर से चाईबासा जायेंगे.इस दौरान वह वहां कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. छोटी गम्हरिया जलापूर्ति योजना का उदघाटन करेंगे. सरायकेला शहरी जलापूर्ति योजना का शिलान्यास करेंगे. नीर निर्मल परियोजना के तहत ग्रामीण पाइप लाइन जलापूर्ति योजना का ऑनलाइन शिलान्यास भी करेंगे. मुख्यमंत्री सरायकेला व चाईबासा में भाजपा के कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे.
दुमका दौरा टला
मुख्यमंत्री का 13 मई को दुमका प्रवास का कार्यक्रम टाल दिया गया है. वह अब 19 मई को दुमका जा सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement