Advertisement
राष्ट्रीय आयोग के अभियान में रांची शामिल
रांची : राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) की ओर से शुरू किये गये फ्रॉम रेलवे स्ट्रीट टू स्कूल अभियान में रांची को भी शामिल कर लिया गया है. धनबाद के पूर्व रेल एसपी प्रशांत कर्ण के प्रयासों के बाद रांची को योजना में शामिल किया गया है. योजना के तहत समाज कल्याण, महिला और […]
रांची : राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) की ओर से शुरू किये गये फ्रॉम रेलवे स्ट्रीट टू स्कूल अभियान में रांची को भी शामिल कर लिया गया है. धनबाद के पूर्व रेल एसपी प्रशांत कर्ण के प्रयासों के बाद रांची को योजना में शामिल किया गया है. योजना के तहत समाज कल्याण, महिला और बाल विकास विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
योजना में राज्य सरकारों के मानव संसाधन विभाग, सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक, बाल सुरक्षा और कल्याण के प्रभारी, प्रमंडलीय रेलवे प्रबंधक, स्थानीय नगर निगम / नगरपालिका के प्रतिनिधि, चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन के प्रतिनिधि की एक टीम भी बनायी गयी है. योजना की निगरानी राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से की जा रही है.
किन बच्चों का होगा चयन
योजना में वैसे बच्चों का चयन किया जा रहा है, जो रेलवे स्टेशनों में भीख मांगते हैं, छोटी-मोटी आपराधिक घटनाओं में शामिल रहते हैं. कूड़ा-कचरा उठाते हैं, सड़कों पर करतब दिखाते हैं. ट्रैफिकिंग के शिकार हैं. इन बच्चों को चाइल्ड लाइन से जोड़ कर स्कूली शिक्षा मुहैया करानी है.
प्रशांत कर्ण को मिल चुका है पुरस्कार
एनसीपीआर नयी दिल्ली की ओर से इस वर्ष चार मार्च को फ्रॉम रेलवे स्ट्रीट टू स्कूल कैंपेन के लिए झारखंड के आइपीएस अधिकारी प्रशांत कर्ण को सम्मानित किया जा चुका है.
श्री कर्ण ने रेल एसपी धनबाद के पद पर रहते हुए धनबाद रेलवे स्टेशन में रहनेवाले अनाथ और बेसहारा 35 बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की दिशा में बेहतर काम किया था. उन्होंने अपने पैसे से इन बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराया था और बाद में चाइल्ड लाइन के सहयोग से इन बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement