रामगढ़- कैथा पुल से नीचे गिरी स्कॉर्पियो गाड़ी-धुर्वा रांची के केबल व्यवसायी की मां व पत्नी थी- चार लोग हुए जख्मी, रिम्स में भरतीफोटो अमित दास देंगेसंवाददाता, रांची / रामगढ़रामगढ़ के कैथा पुल से नीचे स्कॉर्पियो (जेएच-01बीबी-2139) के गिर जाने से रांची स्थित आदर्श नगर, धुर्वा (क्वार्टर नंबर- एचबी- 43) निवासी सुरतिया देवी (70) व उनकी बहू अनिता देवी (39) की मौत हो गयी. दोनों केबल व्यवसायी अरुण कुमार सिंह की मां व पत्नी थी. उनके पुत्र अभिषेक कुमार (18), पुत्री अंकिता देवी (28), भतीजा अभिनव कुमार(22) व गाड़ी चालक चंदन कुमार घायल हो गये. उन्हें रिम्स में भरती कराया गया है, जहां तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है. अभिषेक को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. घटना मंगलवार रात एक बजे की है. ट्रक ने पीछे से धक्का माराअरुण सिंह ने बताया कि सभी मुजफ्फरपुर के चितरौली (मनियारी) से शादी समारोह में भाग लेकर लौट रहे थे. मंगलवार की रात रामगढ़ में कैथा पुल के पास एक ट्रक ने स्कॉर्पियो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. स्कॉर्पियो गाड़ी पुल से नीचे गिर गयी. सूचना मिलते ही अरुण कुमार रामगढ़ गये और सभी को लेकर रिम्स पहुंचे. चिकित्सकों ने सुरतिया देवी व अनिता देवी को मृत घोषित कर दिया. अंकिता को न्यूरो सर्जरी वार्ड के आसीसीयू में भरती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इधर, पोस्टमार्टम होने के बाद सास-बहू के शव धुर्वा स्थित आदर्श नगर लाये गये. पूरा मुहल्ला मातम में डूब गया. दोनों का अंतिम संस्कार धुर्वा के सीठीओ स्थित श्मशान घाट में कर दिया गया.
BREAKING NEWS
पुल से गिरा वाहन, सास-बहू की मौत
रामगढ़- कैथा पुल से नीचे गिरी स्कॉर्पियो गाड़ी-धुर्वा रांची के केबल व्यवसायी की मां व पत्नी थी- चार लोग हुए जख्मी, रिम्स में भरतीफोटो अमित दास देंगेसंवाददाता, रांची / रामगढ़रामगढ़ के कैथा पुल से नीचे स्कॉर्पियो (जेएच-01बीबी-2139) के गिर जाने से रांची स्थित आदर्श नगर, धुर्वा (क्वार्टर नंबर- एचबी- 43) निवासी सुरतिया देवी (70) व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement