रांची: स्टेशन रोड स्थित होटल क्वालिटी इन के पास से किराये में इंडिगो कार (जेएच-01एक्यू-2131) लेने के बाद सात अपराधियों ने चालक विजय राम (28) का अपहरण कर लिया. तमाड़ पहुंचने के बाद उसे गोली मार दी और कार लेकर फरार हो गये. चालक को गंभीरावस्था में रिम्स में भरती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार की शाम लगभग 7.30 बजे की है. चुटिया के कृष्णापुरी निवासी घायल कार चालक ने पुलिस को दिये बयान ने कहा कि सात युवकों ने क्वालिटी इन के समीप इंडिगो कार तमाड़ स्थित देउड़ी जाने के लिए बुक कराया. उनके वे लोग पहले से एक कार में सवार थे. शाम में तमाड़ पहुंचने के बाद बकरा खरीदने की बात कह सभी उसे कुंदला गांव की ओर ले गये. उसके बाद पहाड़ के पास सुनसान इलाके में उसे गोली मार दी, फिर कार लेकर फरार हो गये. सभी खुद को कॉलेज का छात्र बता रहे थे.
एक कार में तीन और दूसरी कार में चार युवक सवार हुए थे. गोली चलने की सूचना गांव के मुखिया ने तमाड़ पुलिस को दी. तमाड़ पुलिस ने गाड़ी भेज कर एसपीओ के माध्यम से घायल को रात करीब 9.30 बजे तमाड़ मंगवाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स भेज दिया गया. ग्रामीण एसपी राजीव रंजन सिंह के अनुसार चालक के होश में आने के बाद ही मामला साफ हो पाये.