Advertisement
मौसम आज से हो सकता है खराब, हाई अलर्ट जारी, हो सकती है ओला वृष्टि
रांची : मौसम विज्ञान विभाग ने झारखंड के लिए हाइ अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 13 व 14 अप्रैल को झारखंड के कई जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं ओले भी पड़ सकते हैं. इससे नुकसान की संभावना है. रविवार से मौसम बिगड़ने का पूर्वानुमान किया गया […]
रांची : मौसम विज्ञान विभाग ने झारखंड के लिए हाइ अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 13 व 14 अप्रैल को झारखंड के कई जिलों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं ओले भी पड़ सकते हैं. इससे नुकसान की संभावना है.
रविवार से मौसम बिगड़ने का पूर्वानुमान किया गया है. मौसम विज्ञान विभाग के वरीय वैज्ञानिक रतन कुमार महतो के अनुसार झारखंड के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के संकेत मिलने लगे हैं. पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में वायुमंडल में चक्रवात बन गया है. इसका असर अगले 24 घंटे में झारखंड में दिखने लगेगा. मौसम बिगड़ने से गरमी और उमस बढ़ गयी है.
16 के बाद आकाश साफ होने की है उम्मीद
मौसम विभाग ने कहा है कि 16 अप्रैल को मौसम साफ होने की उम्मीद है. बारिश होने के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी गिर सकता है. मौसम विभाग के अनुसार 12 से 14 अप्रैल के बीच करीब 40 मिमी बारिश हो सकती है. इस दौरान हवा की गति 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. विभाग की ओर से सुझाव दिया गया है कि रबी फसल की कटाई के बाद खाली पड़े खेतों की जुताई कर देना चाहिए. मिट्टी को खुला छोड़ देना चाहिए, इससे मिट्टी में मौजूद खर-पतवार तथा कीड़े-मकौड़े नष्ट हो जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement