रांचीः गुमला में पीएलएफआइ का सफाया हो गया है. यह दावा पुलिस ने किया है. गुमला एसपी राकेश बंसल इस बारे में एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसके मुताबिक अब गुमला में पीएलएफआइ के कुछ छोटे उग्रवादी ही बचे हैं. एसपी ने संबंधित रिपोर्ट डीजीपी राजीव कुमार और डीआइजी शीतल उरांव को भेज दी है.
पुलिस के अनुसार रांची के बरियातू से राजेश टाइगर की गिरफ्तारी के बाद सभी बड़े उग्रवादी पकड़े जा चुके हैं. एसपी के अनुसार छोटे उग्रवादी गुमला से फरार हो गये हैं. पुलिस के मुताबिक बड़े उग्रवादियों के सफाये से पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप की परेशानी बढ़ गयी है. अब वह दूसरे उग्रवादियों को गुमला भेजने की तैयारी में है. पुलिसके मुताबिक हाल के दिनों में गुमला और रांची के बॉर्डर स्थित जंगलों में पीएलएफआइ के उग्रवादियों की मीटिंग हो चुकी है. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है.