Advertisement
एचइसी क्षेत्र में भी नागरिक सुविधाएं देगा नगर निगम बनेंगी सड़कें, लगेगी लाइट
रांची: एचइसी क्षेत्र की जजर्र सड़कों की मरम्मत अब होगी. जिन बिजली के खंभों पर लाइट नहीं है, उन खंभों पर निगम वैपर लाइट लगायेगा. जिन मोहल्लों में बरसात के दिनों में जल जमाव होता है, उन मोहल्लों में भी निगम नाली का निर्माण भी अब करेगा. मंगलवार को मेयर आशा लकड़ा के सभाकक्ष में […]
रांची: एचइसी क्षेत्र की जजर्र सड़कों की मरम्मत अब होगी. जिन बिजली के खंभों पर लाइट नहीं है, उन खंभों पर निगम वैपर लाइट लगायेगा. जिन मोहल्लों में बरसात के दिनों में जल जमाव होता है, उन मोहल्लों में भी निगम नाली का निर्माण भी अब करेगा. मंगलवार को मेयर आशा लकड़ा के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उक्त निर्णय पर सहमति बन गयी.
बैठक में नगर आयुक्त प्रशांत कुमार, अपर नगर आयुक्त ओमप्रकाश सहित एचइसी प्रबंधन के टाउनशिप पदाधिकारी नागेश झा उपस्थित थे. इस दौरान एचइसी प्रबंधन की ओर से अधिकारियों ने कहा कि नागरिक सुविधा को लागू कराने में प्रबंधन हस्तक्षेप नहीं करेगा. बस, निगम को किसी भी प्रकार के निर्माण के लिए प्रबंधन के नाम पर पत्र भेजना पड़ेगा. प्रबंधन एनओसी दे देगा. इस निर्णय से एचइसी क्षेत्र में वार्ड कार्यालय सहित सुलभ शौचालय व अन्य चीजों के निर्माण की उम्मीद बंधी है.
गरमी के दिनों में टैंकर से होगी जलापूर्ति
बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गयी कि एचइसी प्रबंधन के अधिकतर आवास पुराने हो चुके हैं. इनमें पेयजल की किल्लत गरमी के दिनों में होती है. निजी बोरिंग तो लोगों के द्वारा करवायी गयी है, परंतु वह भी सूख जाती है. इसलिए गरमी के दिनों में टैंकर से जलापूर्ति की जाये. बैठक में पीएचइडी के अभियंताओं को निर्देश दिया गया कि एचइसी क्षेत्र की जजर्र पाइपलाइन को दुरुस्त करवाया जाये.
पानी आता नहीं, भेजा जाता है बिल : बैठक में वार्ड 44 की पार्षद उर्मिला यादव ने कहा कि एचइसी के कई आवास ऐसे हैं, जहां पानी आता नहीं है, परंतु पानी का बिल भेज दिया जा रहा है. इसलिए इस पर रोक लगायी जाये.
निगम बोर्ड की बैठक 12 को
रांची नगर निगम बोर्ड की बैठक 12 मार्च को होगी. बैठक में गरमी को देखते हुए जल संकट से निबटने, नये चापाकल लगाने और शहर की सफाई व्यवस्था पर चर्चा की जायेगी. दिन के 11 बजे से प्रारंभ होनेवाली इस बैठक में वर्ष 2015-16 के वार्षिक बजट को भी स्वीकृति दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement