8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक काम करें, वरना सरकार सोचेगी : वित्त मंत्री

रांचीः ग्रामीणों को बैंकों से जोड़ने की जरूरत है. लोन देने में उदारता दिखानी होगी. राज्य में बैंकों का सीडी रेशियो संतोषजनक नहीं है. बैंक काम करें, वरना सरकार दूसरा रास्ता सोचेगी. उक्त बातें राज्य के वित्त मंत्री राजेंद्र सिंह ने कही. श्री सिंह एसएलबीसी की बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि बैंक […]

रांचीः ग्रामीणों को बैंकों से जोड़ने की जरूरत है. लोन देने में उदारता दिखानी होगी. राज्य में बैंकों का सीडी रेशियो संतोषजनक नहीं है. बैंक काम करें, वरना सरकार दूसरा रास्ता सोचेगी. उक्त बातें राज्य के वित्त मंत्री राजेंद्र सिंह ने कही. श्री सिंह एसएलबीसी की बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि बैंक के पैसे डूब रहे हैं, तो बतायें. सरकार मदद करेगी. बेवजह लोगों को तंग नहीं किया जाना चाहिए. रिपेमेंट मामले में काफी शिकायतें आ रही हैं.

मुख्य सचिव आरएस शर्मा ने माइक्रो एटीएम बढ़ाने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि बैंक नजदीक होने से लोगों में बचत की आदत बनती है. बैंकिंग व्यवस्था सरल करने की जरूरत है.

इससे पहले विकास आयुक्त एके सरकार ने कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधा पर्याप्त नहीं है. कार्यक्रम में नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक केसी पांडा, रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक एमके वर्मा, बैंक ऑफ इंडिया के जोनल मैनेजर आइएम मलिक, एसएलबीसी महाप्रबंधक आरएम प्रसाद समेत राज्य के प्रमुख सचिव, बीएसएनएल के महाप्रबंधक ओम प्रकाश व बैंकों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें