विशेष मध्यस्थता अभियान के दूसरे दिन 29 मामले सुलझाये गये
अभियान के दूसरे दिन परिवार न्यायालयों से 47 मामले अग्रसारित होकर मध्यस्थता केंद्र में आये
रांची. पांच दिवसीय (16 से 20 जून) विशेष मध्यस्थता अभियान के दूसरे दिन 29 मामलों को सुलझाया गया. अभियान के दूसरे दिन परिवार न्यायालयों से 47 मामले अग्रसारित होकर मध्यस्थता केंद्र में आये, उसमें से 29 मामलों को निष्पादित करने में सफलता मिली और दोनों पक्ष राजी-खुशी से अपने मामले को समाप्त करने के लिए तैयार हो गये. अन्य मामलों में अभी भी अंतिम स्तर की बातचीत बाकी है, इसलिये वे मामले विशेष मध्यस्थ के पास अगले स्तर की सुनवाई के लिए लंबित हैं. उक्त मामले मध्यस्थ अधिवक्ता एलके गिरि एवं सहयोगी मध्यस्थ ममता चौधरी तथा दोनों पक्षों के अधिवक्ता मो इमरान तथा मो जमीलूर रहमान के प्रयास से दो सीटिंग में सुलझा लिये गये. एक मामले में पति-पत्नी छह वर्षों से अलग-अलग रह रहे थे. दोनों पक्षों से एक पुत्री, जिसकी उम्र सात वर्ष है, वह भी अपने माता के साथ पिता से अलग रह रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
