9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर! एक माह हो गये मेरी रसीद आज तक नहीं कटी

-अंचल सीओ ने दो हलकों का औचक निरीक्षण किया, लोगों ने शिकायत की वरीय संवाददाता, रांचीसर! पिछले एक माह से कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, आज तक मेरी रशीद नहीं कटी……’ कुछ करिये ताकि, मेरी जमीन की रसीद कट जाये. बुधवार को बूटी मोड़ स्थित हलका कार्यालय में यह नजारा देखने को मिला. अंचल […]

-अंचल सीओ ने दो हलकों का औचक निरीक्षण किया, लोगों ने शिकायत की वरीय संवाददाता, रांचीसर! पिछले एक माह से कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, आज तक मेरी रशीद नहीं कटी……’ कुछ करिये ताकि, मेरी जमीन की रसीद कट जाये. बुधवार को बूटी मोड़ स्थित हलका कार्यालय में यह नजारा देखने को मिला. अंचल सीओ प्रवीण प्रकाश वहां पहुंचे, तो देखा की लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है. लोगों को जैसे ही पता चला कि अंचल सीओ आये हैं, तो कुछ लोग उनसे शिकायत करने पहुंच गये. किसी ने कहा कि जमीन का म्यूटेशन नहीं हो रहा है, तो कोई कर्मचारी के नहीं आने की शिकायत कर रहा था. श्री प्रकाश कार्यालय पहुंच कर सबसे पहले कर्मचारियों की जानकारी ली. पता चला कि एक हल्का कर्मचारी अनुपस्थित है. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सारे लंबित दस्तावेजों की जांच की. उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि समय पर कार्यालय में रहें और बिना वजह किसी को न लौटायें. इसके बाद वह रातू रोड स्थित हलका कार्यालय पहुंचे. वहां भी लोगों की काफी भीड़ थी. वहां भी उन्होंने सारे दस्तावेजों की जांच की. इन दोनों कार्यालयों के समक्ष काफी गंदगी थी. उन्होंने तत्काल गंदगी को साफ करने का निर्देश दिया. 15,16 व 17 को भी कटेगी रसीदअंचल सीओ श्री प्रकाश ने कहा कि 15, 16 व 17 जनवरी को भी हलका कार्यालय में रसीद कटेगी. वैसे तो हर माह मंगलवार, शुक्रवार व गुरुवार को रसीद काटी जाती है. बैठने की व्यवस्था नहीं हैहलका कार्यालय में बैठने की व्यवस्था नहीं है, जिससे वहां के कर्मचारी बैठ कर काम कर सके. साथ ही कार्यालय में आनेवाले लोगों के भी बैठने की व्यवस्था नहीं है. सीओ अंचल ने सारी व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें