बारियातू प्रखंड की आबादी-60095, कुल राजस्व गांव -54, कुल पंचायत -09.बारियातू. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उपायुक्त मुकेश कुमार के आदेश पर वार्ड वार सर्वेक्षण शुरू है. इसी वर्ष अक्तूबर-नवंबर में चुनाव भी होना है. प्रखंड में 32 नये वार्ड बनाने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को सौंपा जा चुका है. पूर्व में यहां 91 वार्ड थे. अगर यह प्रस्तावित हो गये, तो प्रखंड में 123 वार्ड हो जायेंगे. फिलवक्त प्रखंड की आबादी 60095 है. कुल राजस्व ग्राम 54 व नौ पंचायत है. नये सर्वेक्षण के आधार पर बारियातू पंचायत की जनसंख्या 7108 है. यहां पूर्व में 10 वार्ड थे. चार नये वार्ड प्रस्तावित हैं. फुलसू पंचायत की जनसंख्या 6521 है. यहां 10 वार्ड थे. तीन नये वार्ड प्रस्तावित है. बालूभांग पंचायत की जनसंख्या 6119 है. यहां पूर्व में 10 वार्ड थे. तीन नये वार्ड बनाये गये है. डाढ़ा पंचायत की जन संख्या 7312 है. 10 वार्ड थे. पांच नये वार्ड का प्रस्ताव भेजा गया है. गोनिया की आबादी 6932 है. यहां 10 वार्ड थे. चार नये वार्ड प्रस्तावित है. शिबला पंचायत की जनसंख्या 6532 है. पूर्व में 11 वार्ड थे. अब दो वार्ड प्रस्तावित है. टोंटी पंचायत की जन संख्या 5973 है. यहां पूर्व में 10 वार्ड थे. अब चार अन्य वार्ड बनाने की बात आयी है. अमरवाडीह पंचायत की आबादी 6735 है. 10 के अलावा तीन नये वार्ड बनाया जाना है. साल्वे पंचायत की आबादी 6863 है. यहां 10 वार्ड थे. अब चार वार्ड भी प्रस्तावित है. प्रावधान के तहत 500 की आबादी पर एक वार्ड बनाने पर काम चल रहा है. गांव की दूरी ज्यादा हो तो कम आबादी वाले क्षेत्र को भी वार्ड बनाया जा सकता है.
BREAKING NEWS
32 नये वार्ड बनाने का प्रस्ताव
बारियातू प्रखंड की आबादी-60095, कुल राजस्व गांव -54, कुल पंचायत -09.बारियातू. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उपायुक्त मुकेश कुमार के आदेश पर वार्ड वार सर्वेक्षण शुरू है. इसी वर्ष अक्तूबर-नवंबर में चुनाव भी होना है. प्रखंड में 32 नये वार्ड बनाने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को सौंपा जा चुका है. पूर्व में यहां 91 वार्ड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement