कैप्शन… बैठक में थाना प्रभारी, आरोपी व ग्रामीण.प्रतिनिधि, महुआडांड़महुआडांड़ थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिन्हा के प्रयास से पिछले छह माह से चंपा के ग्रामीणों व बकरा चोरी के आरोपी अमित केरकेट्टा एवं सुरेंद्र लकड़ा के बीच चला आ रहा विवाद आखिरकार सोमवार को निबटा लिया गया. जानकारी के अनुसार अगस्त 2014 में चंपा ग्राम के अमित केरकेट्टा एवं सुरेंद्र लकड़ा गांव के ही धनुलाल कुजूर का बकरा चुरा कर मार कर खा गये थे. मामले को लेकर ग्रामसभा की बैठक हुई थी. जिसमें आरोपियों पर 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था. इस फैसले को एक आरोपी अमित केरकेट्टा ने स्वीकार कर लिया, परंतु दूसरे आरोपी सुरेंद्र लकड़ा के पिता रोबर्ट लकड़ा ने इसे मानने से इनकार कर दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने ग्रामसभा कर सुरेंद्र लकड़ा व उसके पिता को गांव से बहिष्कृत कर दिया. इससे आक्रोशित रोबर्ट लकड़ा ने थाना में आवेदन देकर ग्रामीणों पर कार्रवाई करने की मांग की. उस वक्त तत्कालीन थाना प्रभारी अशोक कुमार ने दोनों पक्षों के साथ बैठक की. परंतु मामला नहीं सुलझा. आखिरकार सोमवार को थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुन: दोनों पक्षों की बैठक हुई. जिसमें चंपा पंचायत के मुखिया आनंद कुजूर, अजीत पाल कुजूर, एस खान शामिल थे. बैठक में दोनों आरोपियों द्वारा जुर्म कबूलने पर उन पर मात्र नौ हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. वहीं थाना प्रभारी के कहने पर ग्रामसभा ने बहिष्कार के फैसले को वापस लिया. मौके पर चंपा ग्राम के आनंद प्रकाश कुजूर, लोधो पीटर, जुस्टोन लकड़ा, मरतियुस लकड़ा, संजु लकड़ा, विमल लकड़ा, शिव गुरु अहीर, अमित केरकेट्टा, सुरेंद्र लकड़ा, रोबर्ट लकड़ा समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
BREAKING NEWS
आरोपियों ने जुर्म कबूला, विवाद निबटा
कैप्शन… बैठक में थाना प्रभारी, आरोपी व ग्रामीण.प्रतिनिधि, महुआडांड़महुआडांड़ थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिन्हा के प्रयास से पिछले छह माह से चंपा के ग्रामीणों व बकरा चोरी के आरोपी अमित केरकेट्टा एवं सुरेंद्र लकड़ा के बीच चला आ रहा विवाद आखिरकार सोमवार को निबटा लिया गया. जानकारी के अनुसार अगस्त 2014 में चंपा ग्राम के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement