रांची: राजधानी के लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिले, इसे लेकर डीआइजी प्रवीण कुमार सिंह ने शहर के विभिन्न सड़कों का निरीक्षण किया.
उन्होंने कांटाटोली, बहु बाजार, डंगरा टोली, लालपुर चौक, जेल चौक, रेडियम चौक, स्टेशन रोड सहित कई चौक-चौराहों की स्थिति की जानकारी ली और अफसरों को हिदायत दी. कांटाटोली को जाम से मुक्त कराने के लिए उन्होंने बड़े वाहनों को बहु बाजार से चुटिया होते हुए नामकुम की ओर निकालने की हिदायत दी. वहीं कांटाटोली-नामकुम रोड के डिवाइडर को ऊंची करने की बात कही.
लालपुर चौक का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने पाया कि लालपुर से कोकर व मेन रोड की ओर जाने वाली सड़क ठेला खोमचा व ऑटो वाले के कारण छोटी हो गयी है. उन्होंने सड़क से ठेला, खोमचा हटा कर सड़क चौड़ा करने की बात कही. जेल चौक पर ट्रैफिक पुलिस की संख्या बढ़ाने की भी बात कही.
इन बिंदुओं से डीजीपी को कराया जायेगा अवगत
शहर में कई सड़कों को वन-वे किया जायेगा.
चौक के बांयी और दाहिनी ओर 50 मीटर दूर जगह बनायी जायेगी, जहां ऑटो को तिरछा कर रोका जा सके.
हर रोड पर जेब्रा क्रासिंग व व्हाइट वासिंग होगा.
शहर की सड़क पांच फीट चौड़ी होगी.