शिविर में 25 शिकायतों का समाधान
डकरा वीआइपी क्लब में एनके एरिया का शिकायत निवारण शिविर लगाया गया
प्रतिनिधि, डकरा.
सीसीएल मुख्यालय रांची मानव संसाधन विभाग के निदेशक के मार्गदर्शन में शुक्रवार को डकरा वीआइपी क्लब में एनके एरिया का शिकायत निवारण शिविर लगाया गया. शिविर में क्षेत्र के कई लंबित मामलों को निबटाया गया. कर्मचारियों के आश्रितों, ठेका श्रमिकों व अन्य हितधारकों की शिकायतों पर चर्चा की गयी. शिविर में कुल 25 शिकायतें दर्ज की गयी. ज्यादातर शिकायत सीएमपीएफ, पेंशन, सेवानिवृत्त बकाया राशि के भुगतान से संबंधित थे. इसके अलावा नौकरी/सेवा मामले तथा ठेका श्रमिकों से संबंधित भी कई शिकायतकर्ताओं के लंबित मामलों को जानने के बाद कुछ मामलों का समाधान किया गया. जिसके समाधान में समय लगना था, उसके लिए एक निश्चित अवधि में निराकरण करने का आश्वासन दिया गया. मुख्यालय के अधिकारियों ने बताया कि सीसीएल प्रबंधन की यह सोच है कि अगर हम अपने कर्मचारियों व हितधारकों की समस्याओं का तीव्र गति से निबटारा करेंगे तो इससे कंपनी का समावेशी विकास होगा. इसलिए शिविर लगाकर समस्या के समाधान करने की रुपरेखा तय की गयी है. शिविर में मुख्यालय से कविता गुप्ता महाप्रबंधक मानव संसाधन, संजय कुमार चौबे मुख्य प्रबंधक पेंशन विभाग, गौतम चौधरी मुख्य प्रबंधक समाधान सेल, शिखा अवस्थी सहायक प्रबंधक, एनके क्षेत्र से अनुज कुमार, मोहन कुमार, शैलेंद्र कुमार, सुमन कुमार सिंह, दीपक कुमार, दीपक गिरि, निखिल अखौरी, रानी चौबे, अंकिता राउत, गरिमा सिंह सहित क्षेत्र के सभी श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि मौजूद थे.डकरा वीआइपी क्लब में एनके एरिया का शिकायत निवारण शिविर का आयोजन
27 डकरा 01, शिविर में शामिल लोग.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
