देवघर/जसीडीह: पटना से रांची जा रही पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन (18621) को झाझा-आसनसोल रेलखंड पर सिमुलतल्ला-लहाबन के बीच पोल संख्या 341/24 के समीप सशस्त्र अपराधियों ने रोक कर डकैती की घटना को अंजाम दिया. 20-25 की संख्या में पिस्तौल, चाकू, कटार व लाठी-डंडे से लैस अपराधियों ने ट्रेन के ए-1, बी-1, एस-1, एस-2, एस-3 व जेनरल बोगी के दर्जनों यात्रियों से नगदी, आभूषण, मोबाइल आदि लाखों की लूटपाट की.
अपराधियों की उम्र करीब 20 से 25 वर्ष के बीच बतायी जाती है. घटनास्थल के समीप वैक्यूम कर अपराधियों ने ट्रेन को रोका और शीशा तोड़ कर बोगी में प्रवेश किया. यात्रियों के साथ मारपीट करने लगे. डर के मारे यात्रियों ने अपने-अपने पास से रुपये, आभूषण व मोबाइल आदि आसानी से अपराधियों को दे दिया. पटना से रांची जा रहे एस-1 के बर्थ-3 पर सफर कर रहे यात्री शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि नगदी 3500 रुपया छिनतई की.
बर्थ नं-5 पर यात्रा कर रहे संजय कुमार सिन्हा से नगदी 1500 रुपया व सोने की अंगूठी छीन ली. बी-1 के बर्थ-15 पर यात्र कर रहे विनोद कुमार झा, किउल से धनबाद जा रहे धीरज कुमार, पटना से रांची जा रहे रविशंकर व अन्य यात्रियों से भी लूटपाट की गयी. यात्रियों ने बताया कि रात 9:15 बजे ट्रेन सिमुलतल्ला से खुलने के बाद अपराधियों ने चेन पुलिंग कर घटनास्थल पर रोक लिया और करीब एक घंटे तक तांडव मचाया.