हजरत सूफी सोहराब शाह मजार का सालाना उर्स छह से

कांके. सीआइपी मैदान कांके स्थित हजरत सूफी सोहराब शाह मजार का तीन दिवसीय सालाना उर्स छह जनवरी से शुरू होगा. उर्स कमेटी के अध्यक्ष सैयद आरिफ रहमान ने बताया कि छह जनवरी की शाम तकरीर का कार्यक्रम होगा. सात जनवरी को बाबा के मजार का गुसुल-ए-पाक, कुरान ख्वानी, फातिहा व संदल जुलूस का कार्यक्रम होगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 8:02 PM

कांके. सीआइपी मैदान कांके स्थित हजरत सूफी सोहराब शाह मजार का तीन दिवसीय सालाना उर्स छह जनवरी से शुरू होगा. उर्स कमेटी के अध्यक्ष सैयद आरिफ रहमान ने बताया कि छह जनवरी की शाम तकरीर का कार्यक्रम होगा. सात जनवरी को बाबा के मजार का गुसुल-ए-पाक, कुरान ख्वानी, फातिहा व संदल जुलूस का कार्यक्रम होगा. आठ जनवरी को मजार में चादर चढ़ायी जायेगी. शाम में महफिल-ए-क व्वाली का कार्यक्रम होगा.