वरीय संवाददातारांची. राज्य में विधानसभा चुनाव का मतदान खत्म हो गया. पांच चरण में चुनाव हुआ. पहले चरण में पलामू प्रमंडल के अधिसंख्य जिलों में मतदान हुआ, इसमें सबसे अधिक सुरक्षाकर्मी लगाये गये थे. सबसे कम मतदान हुआ. पहले चरण में 13 विधानसभा क्षेत्र में मतदान हुआ था. इसमें सबसे अधिक माओवादी और नक्सल प्रभावित इलाका शामिल था. इस दौरान 304 बटालियन सेंट्रल ऑर्म्स पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के जवान लगाये गये थे. दूसरे चरण में 301 बटालियन सीएपीएफ के जवान लगाये गये थे. दूसरे चरण में कोल्हान और जमशेदपुर के साथ-साथ सिमडेगा और गुमला में भी 17 सीटों पर चुनाव हुआ था. इसमें भी कई इलाके नक्सल प्रभावित थे. इस चरण में 68.01 फीसदी मतदान हुआ था. तीसरे चरण में 298 बटालियन लगाये थे. इस दौरान 63.96 फीसदी मतदान हुआ था. चौथे और पांचवे चरण में सबसे कम सुरक्षाकर्मी चुनाव में लगाये गये थे. इस चरण में कुल 288 बटालियन ही लगाये गये थे. इस दौरान कुल 70 फीसदी से अधिक मतदान हुआ. सीआरपीएफ की सबसे अधिक कंपनी चुनाव के दौरान सबसे अधिक सीआरपीएफ की 82 व बीएसएफ की 30 कंपनी लगायी गयी थी. आइटीबीपी के 45 तथा एसएसबी के 44 बटालियन लगाये गये थे. किस-किस चरण में कितने सुरक्षा कर्मी व मतदान प्रतिशतचरणबटालियनमत प्रतिशतपहला30463.27दूसरा30168.01तीसरा 29863.96चौथा28864.63पांचवा28870.42वर्जन..इस बार बड़ी संख्या में फोर्स लगाये गये. हेलीकॉप्टर का भी प्रयोग किया गया. जवानों के साथ-साथ पूरी टीम ने मेहनत की. इंटीलिजेंस ने भी बहुत अच्छा काम किया. इस कारण चुनाव के दौरान हिंसा नहीं हुई. जहां-जहां जितनी जरूरत थी, उसी हिसाब से फोर्स लगाये गये थे. एमएल मीणा, आइजी, ऑपरेशन
BREAKING NEWS
घटे सुरक्षाकर्मी, बढ़ा मतदान
वरीय संवाददातारांची. राज्य में विधानसभा चुनाव का मतदान खत्म हो गया. पांच चरण में चुनाव हुआ. पहले चरण में पलामू प्रमंडल के अधिसंख्य जिलों में मतदान हुआ, इसमें सबसे अधिक सुरक्षाकर्मी लगाये गये थे. सबसे कम मतदान हुआ. पहले चरण में 13 विधानसभा क्षेत्र में मतदान हुआ था. इसमें सबसे अधिक माओवादी और नक्सल प्रभावित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement