बुढ़मू: थाना क्षेत्र के मुरूमगड़ा आंगनबाड़ी केंद्र में मंगलवार को केंद्र की सेविका सुमित्र टोप्पो (36) की कुदाल से मार कर हत्या कर दी गयी. हमलावर ने हत्या के बाद सुमित्र टोप्पो के शव को स्टोर रूम में रख दिया.
सूचना पाकर बुढ़मू पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. घटना दिन के करीब 11 बजे की है. केंद्र की सहायिका सुमित्र देवी के अनुसार, मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे वह खुद और सेविका सुमित्र टोप्पो आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची और बच्चों को लड्डू खाने के लिए दिया. करीब 10:30 बजे वह (सुमित्र देवी) बैंक के काम से ठाकुरगांव चली गयी.
इसके बाद यह घटना हो गयी. बताया जा रहा है कि सुमित्र देवी के बैंक जाने के दौरान गांव का दशरथ लोहरा वहां मौजूद थे, जो घटना के बाद से गांव से लापता है. हालांकि गांव के कुछ लोग इसे प्रेम संबंध से जुड़ा मामला बता रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.