रांची : रांची नगर निकाय का चुनाव आठ अप्रैल को हुआ था, जिनमें से छह वार्ड की मतगणना नहीं हुई थी.
इन वार्ड के मतों की गिनती आज हुई. मतगणना में वार्ड 42 से किरण देवी, 52 से पुष्पा तिर्की,50 से लक्ष्मण कच्छप,28 से अशोक बड़ाईकऔर वार्ड पांच से हुस्ना आरा विजयी हुए हैं.