शहीद का पार्थिव शरीर रात 10.45 बजे पहुंचा कृष्णानगर स्थित घरवरीय संवाददाता, रांचीशहीद संकल्प शुक्ला का पार्थिव शरीर रात के 10.45 बजे उनके कृष्णानगर स्थित घर पर पहुंचा. पार्थिव शरीर के पहुंचते ही लेफ्टीनेंट जेनरल की बहन मेघा दहार मार कर रोने लगी. मेरा भाई नहीं रहा. कोई मेरे भाई को लौटा दो. पिता एसके शुक्ला किसी तरह मेघा को संभालने की कोशिश कर रहे थे. संकल्प शुक्ला के दोस्त भी रो रहे थे. सेना के जवानों ने पार्थिव शरीर को गाड़ी से उतार कर घर के पोर्टिको में रखा, तब संकल्प शुक्ला की मां सुषमा शुक्ला को घर के भीतर से बाहर लाया गया. वह लगातार रोए जा रहीं थी. मेरा एक ही बेटा था, उसे वापस ला दो. मैं मर जाउंगी. इसी बीच संकल्प शुक्ला की पत्नी प्रिया पहुंची. परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल था. पत्नी प्रिया ने रोते हुए सेना के अधिकारियों से आग्रह किया कि वह अभी शव को किसी को नहीं देखने दें. मां देखेंगी, तो वह नहीं बच पायेंगी. वह अभी अपने बच्चों को भी शव देखने नहीं देगी. बाद में जब सब चले जायेंगे, तब दिखायेगी. पत्नी बार-बार कह रही थी, कोई मत रोयें. उसे किसी का रोना अच्छा नहीं लगता था. किसी के रोने पर वह गुस्सा होता था. संकल्प शुक्ला के घर के बाहर उनके परिचित खड़े थे. सदर डीएसपी सत्यवीर सिंह और थाना प्रभारी रंजीत सिन्हा पुलिस बल के साथ मौजूद थे.
BREAKING NEWS
मेरा बेटा को ला दो, मैं मर जाउंगी
शहीद का पार्थिव शरीर रात 10.45 बजे पहुंचा कृष्णानगर स्थित घरवरीय संवाददाता, रांचीशहीद संकल्प शुक्ला का पार्थिव शरीर रात के 10.45 बजे उनके कृष्णानगर स्थित घर पर पहुंचा. पार्थिव शरीर के पहुंचते ही लेफ्टीनेंट जेनरल की बहन मेघा दहार मार कर रोने लगी. मेरा भाई नहीं रहा. कोई मेरे भाई को लौटा दो. पिता एसके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement