दारू के खिलाफ महिलाओं ने चलाया अभियान
ाकला पंचायत में चला नशा मुक्ति अभियान फोटो है. सरकारी शराब की दुकान बंद कराती महिलायें.ओरमांझी. नशामुक्ति अभियान के तहत बुधवार को चकला पंचायत के चकला, दड़दाग, सरनाटोली, बसुआटोली व लाल बहादुर शास्त्री चौक में महिलाओं ने अभियान चलाया. महिलाओं का नेतृत्व जिप सदस्य बीना देवी कर रही थीं. अभियान में शामिल महिलाओं ने लोगों […]
ाकला पंचायत में चला नशा मुक्ति अभियान फोटो है. सरकारी शराब की दुकान बंद कराती महिलायें.ओरमांझी. नशामुक्ति अभियान के तहत बुधवार को चकला पंचायत के चकला, दड़दाग, सरनाटोली, बसुआटोली व लाल बहादुर शास्त्री चौक में महिलाओं ने अभियान चलाया. महिलाओं का नेतृत्व जिप सदस्य बीना देवी कर रही थीं. अभियान में शामिल महिलाओं ने लोगों से हडि़या दारू से दूर करने की अपील की. कहा : घरों को बरबाद करने में हडि़या दारू बड़ा कारण है. न हडि़या बनायें और न किसी को बनाने दें. इस अभियान में हमारा साथ दें. इस क्रम में महिलाओं ने हडि़या बनाने के संभावित घरों की तलाश ली और वहां से हडि़या व हडि़या बनाने के सामान को जब्त कर नष्ट कर दिया. इधर, महिलाओं ने शास्त्री चौक स्थित सरकारी शराब दुकान बंद करने की चेतावनी दी. अभियान में शीला देवी, पार्वती देवी, सुनैना देवी व सागो देवी सहित कई अन्य महिलाएं शामिल थीं.
