9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस दल और हेलीकॉप्टर पर नक्सली हमला

सात जवान घायलरायपुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने पुलिस दल और हेलीकॉप्टर पर हमला कर दिया, जिसमें हेलीकॉप्टर के गनर और एक अधिकारी सहित सात जवान घायल हो गये. राज्य के नक्सल मामलों के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरके विज ने बताया कि कि सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में नक्सलियों […]

सात जवान घायलरायपुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने पुलिस दल और हेलीकॉप्टर पर हमला कर दिया, जिसमें हेलीकॉप्टर के गनर और एक अधिकारी सहित सात जवान घायल हो गये. राज्य के नक्सल मामलों के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरके विज ने बताया कि कि सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया. इसमें सीआपीएफ के 150वीं कोबरा बटालियन के उप निरीक्षक विपिन कुमार, आरक्षक मधुकर राठौर, सुरेंद्र बाथी, 206वीं बटालियन के आरक्षक चंद्रशेखर और मनोज तथा सीआरपीएफ के महानिरीक्षक एचएस सिधु के गनमैन रुपक रावत घायल हो गये. विज ने बताया कि हेलाकॉप्टर से घायलों को बाहर निकाला जा रहा था. तभी नक्सलियों ने उस पर भी हमला कर दिया. हमले में फ्लाइट गनर एमके तिवारी के पैर में गोली लगी है. घटना के बाद हेलीकॉप्टर सुरक्षित जगदलपुर पहुंच गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें