बेड़ो: क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों व ग्रामीणों की पहल पर मंगलवार को बेड़ो के महादानी मंदिर में एक प्रेमी युगल की शादी करा दी गयी. शादी समारोह में शामिल लोगों ने नवदंपती को बधाई दी और उनके मंगलमय जीवन की कामना की. ग्रामीणों के अनुसार बेड़ो के तुतलो गांव निवासी 21 वर्षीय चमरू उरांव का मांडर की गोरखो गांव की पास्कलिया एक्का (19) के बीच सात साल से प्रेम संबंध था. उस वक्त दोनों नाबालिग थे और आठवीं कक्षा के विद्यार्थी थे.
दोनों के धर्म अलग-अलग थे, जिससे इनकी शादी में परेशानी हो रही थी. सात साल इंतजार करने के बाद 25 जून को दोनों महादानी मंदिर पहुंचे. सूचना मिलने पर सरना समिति के संरक्षक अनिल उरांव व हिंदू जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष वाणी कुमार राय ने पहल की.
इससे लड़का पक्ष वाले शादी के लिए तैयार हो गये, लेकिन लड़की पक्ष वाले नहीं आये. फिर सभी की सहमति से शुद्धिकरण अनुष्ठान के बाद दोनों की शादी करा दी गयी. पंडित प्रभात पाठक व ठाकुर विनोद ठाकुर ने शादी संपन्न करायी. लड़का डोरंडा कॉलेज में का छात्र है, जबकि लड़की नर्स है. शादी समारोह के दौरान मंगरा उरांव, रंथू कच्छप, चंदा उरांव, जकिया उरांव, जिगु उरांव, सोनवा उरांव सहित अन्य उपस्थित थे.