एजेंसियां, जकार्तासेना या पुलिस में भरती के लिए शारीरिक क्षमता जरूरी है. सेना और पुलिस में महिलाएं भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती हैं, लेकिन भरती का तरीका सबके लिए एक ही होता है. भले ही यह कानून सब पर लागू होते हो, लेकिन इंडोनेशिया पुलिस पर यह लागू नहीं होता.इंडोनेशिया में ह्यूमन राइट्स वाच के एक रिपोर्ट के मुताबिक इंडोनेशिया पुलिस में महिलाओं की भरती से पहले उनका वर्जिनिटी टेस्ट जरूरी है. यहां महिलाओं को पुलिस में भरती के दौरान ‘टू-फिंगर टेस्ट’ से गुजरना पड़ता है.अविवाहित होना भी जरूरीसीएनएन में छपी खबर के मुताबिक अगर इंडोनेशिया में किसी महिला को फोर्स में शामिल होना है तो उसे ‘वर्जिनिटी टेस्ट’ पास होना लाजमी है. यहां के नियमों के मुताबिक पुलिस में भरती होने के लिए महिला का अविवाहित होना भी जरूरी है. ये कोई नया नियम नहीं है. यहां के नेशनल पुलिस वेबसाइट पर भी इन बातों का जिक्र किया गया है.टू-फिंगर टेस्टह्यूमन राइट्स वाच ने अपनी रिपोर्ट तैयार करने से पहले इंडोनेशिया के 6 शहरों के महिला पुलिस फोर्स से बात की. इस रिपोर्ट में शामिल सभी महिलाओं ने कहा कि उन्हें भरती से पहले ‘टू-फिंगर टेस्ट’ से गुजरना पड़ा और यह टेस्ट बेहद खौफनाक है. जब इस रिपोर्ट को लेकर इंडोनेशिया के एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि यह टेस्ट सिर्फ यह जानने के लिए किया जाता है कि महिला कहीं किसी जननांग रोग से पीडि़त तो नहीं है.
BREAKING NEWS
पुलिस भरती से पहले महिलाओं का वर्जिनिटी टेस्ट
एजेंसियां, जकार्तासेना या पुलिस में भरती के लिए शारीरिक क्षमता जरूरी है. सेना और पुलिस में महिलाएं भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती हैं, लेकिन भरती का तरीका सबके लिए एक ही होता है. भले ही यह कानून सब पर लागू होते हो, लेकिन इंडोनेशिया पुलिस पर यह लागू नहीं होता.इंडोनेशिया में ह्यूमन राइट्स वाच के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement