एजेंसियां, लंदनजैतून के तेल का नियमित इस्तेमाल दिल को तो दुरुस्त बनाता ही है दिल संबंधी बीमारियों के जोखिमों को भी घटाता है. ग्लासगो तथा लिस्बन विश्वविद्यालयों और जर्मनी में मोसाइक्यूज डायग्नोस्टिक्स के अध्ययनकर्ताओं ने जैतून के तेल का असर जानने के लिए मिलकर काम किया.अमेरिकी जर्नल क्लीनिकल न्यूटरीशन में प्रकाशित अध्ययन में जैतून सहित पौधे में पाये जाने वाले प्राकृतिक अवयव फेनोलिक्स के हृदय पर पड़ने वाले असर को परखा गया.रक्षात्मक प्रभाव के लिए जिम्मेदारअमेरिका में संघीय औषधि प्रशासन और यूरोपीय खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण का मानना है कि मोनोसैचुरेटेड फैटी एसिड के साथ फेनोलिक्स, जैतून के तेल के रक्षात्मक प्रभाव के लिए जिम्मेदार होता है. अध्ययन का पहलू यह रहा कि लक्षित समूहों पर इसका असर देखा गया. यानी, ऐसे लोग जो हमेशा जैतून का तेल इस्तेमाल नहीं करते हैं.यह था अध्ययनस्वास्थ्य पर तेल पूरकों के असर के अध्ययन के लिए अध्ययन टीम ने नयी डायग्नोस्टिक तकनीक को आजमायी. धमनी संबंधी (सीएडी), किडनी संबंधी (सीकेडी) और मधुमेह जैसी बीमारियों के संकेत के लिए पहचानी गयी पेप्टाइड्स (खंडित प्रोटीन से निर्मित) के रेंज को जानने के लिए पेशाब के नमूने की जांच की गयी. परिणाम से पता चला कि दोनों समूहो में बीमारी की सबसे सामान्य किस्म सीएडी के नतीजे में बड़ा बदलाव दिखा.
BREAKING NEWS
जैतून का तेल रखता है दिल को दुरुस्त
एजेंसियां, लंदनजैतून के तेल का नियमित इस्तेमाल दिल को तो दुरुस्त बनाता ही है दिल संबंधी बीमारियों के जोखिमों को भी घटाता है. ग्लासगो तथा लिस्बन विश्वविद्यालयों और जर्मनी में मोसाइक्यूज डायग्नोस्टिक्स के अध्ययनकर्ताओं ने जैतून के तेल का असर जानने के लिए मिलकर काम किया.अमेरिकी जर्नल क्लीनिकल न्यूटरीशन में प्रकाशित अध्ययन में जैतून सहित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement