रांची: झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री हेमलाल मुर्मू पर मंत्री पद पर रहने के दौरान करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति एकत्रित करने का आरोप लगाते हुए इसकी सीबीआई जांच कराने के लिए शुक्रवार को यहां झारखंड उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गयी.
इस मामले में जनहित याचिका दाखिल करने वाले अंजीत भगत के अधिवक्ता राजीव कुमार ने आरोप लगाया कि अजरुन मुंडा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे हेमलाल मुमरू ने करोड़ों रुपये की संपत्ति अजिर्त की है.
उन्होंने बताया कि 2004 में मंत्री ने अपनी संपत्ति 16 लाख रुपये घोषित की थी जबकि 2009 के चुनावों में इससे काफी अधिक राशि घोषित की गयी थी. याचिका में पूर्व मंत्री की संपत्ति की सीबीआई जांच कराये जाने की मांग की गयी है.