देश को ऊर्जा देने में एनके एरिया का अहम रोल

फोटो 1 – सद्भावना दौड़ में शामिल बच्चे2 – मेला का उद्घाटन करतीं उषा मिश्रा3 – संबोधित करते केके मिश्रा4 – संबोधित करती उषा मिश्रा 5 – बैलून उड़ाती मयूरी महिला मंडल की सदस्य 6 – मेला में कैसीनो खेलती महिलाएं7 – गुब्बारे पर निशाना लगाती उषा मिश्रा8 – स्टॉल में लगी भींड़ डकरा सेल्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 11:02 PM

फोटो 1 – सद्भावना दौड़ में शामिल बच्चे2 – मेला का उद्घाटन करतीं उषा मिश्रा3 – संबोधित करते केके मिश्रा4 – संबोधित करती उषा मिश्रा 5 – बैलून उड़ाती मयूरी महिला मंडल की सदस्य 6 – मेला में कैसीनो खेलती महिलाएं7 – गुब्बारे पर निशाना लगाती उषा मिश्रा8 – स्टॉल में लगी भींड़ डकरा सेल्स ऑफिस परिसर मेंं मना स्थापना दिवसडकरा. देश को ऊर्जा देने के मामले में एनके एरिया अहम रोल अदा कर रहा है. आज एनके एरिया की कार्यक्षमता को बढ़ाने का शपथ लेने का दिन है. क्षेत्र के भविष्य को सुरक्षित रख कर पूरे इलाके का विकास किया जा सकता है. ये बातें एनके एरिया के महाप्रबंधक केके मिश्र ने कही. वे शनिवार को डकरा सेल्स ऑफिस परिसर मेंं आयोजित कोल इंडिया के 39वें स्थापना दिवस समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे. महाप्रबंधक की पत्नी उषा मिश्रा ने एनके एरिया के सुरक्षित भविष्य की कामना करते हुए लोगों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. इसके पूर्व उषा मिश्रा ने आनंद मेला का उदघाटन किया. सुबह के सत्र में प्रभारी महाप्रबंधक एके चौबे ने झंडोत्तोलन कर स्थापना दिवस की शुरुआत की. इसके बाद सभी कामगारों के बीच मिठाई बांटी गयी. महाप्रबंधक कार्यालय से डकरा गुरुद्वारा चौक तक सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों के अलावा क्षेत्र के सभी सीसीएल अधिकारी एवं श्रमिक नेताओं ने भी हिस्सा लिया. तीसरे सत्र में विभिन्न विद्यालय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पूरे कार्यक्रम का संचालन कमलेश कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन एनके एरिया के मुख्य कार्मिक प्रबंधक केके सिंह ने किया. इस अवसर पर एके चौबे, यूसी गुप्ता, बीके अग्रवाल, एसएन सिंह, बबन सिंह, एकेबी सिंह, पीसी राय, ललन सिंह, एसके गोस्वामी, एके सिंह, विशाल सिंह व प्रताप रंजन सहित सभी पीओ, सभी विभाग के प्रमुख, एसीसी और पीसीसी सदस्य मौजूद थे.