रांची: डायन प्रताड़ना व डायन बता कर हत्या करने के मामले की जांच अब पुलिस सिर्फ 30 दिनों में पूरी करेगी. आइजी मानवाधिकार तदाशा मिश्र ने इस बाबत आदेश जारी किया है. इसके मुताबिक अनुसंधान करनेवाले पदाधिकारी यदि 30 दिनों के भीतर ऐसे मामलों की जांच पूरी नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.
आइजी ने सभी प्रमंडलीय डीआइजी से कहा है कि वह मामले की समीक्षा करें. इसके साथ ही डायन-बिसाही के मामलों का स्पीडी ट्रायल करा कर अभियुक्तों को सजा दिलायी जाये.
सभी जिलों के एसपी से कहा गया है कि वे थाना स्तर पर हिन्दी व स्थानीय भाषा में पोस्टर छपवा कर वितरित करायें, ताकि ग्रामीणों में जागरूकता आये. उल्लेखनीय है कि गत वर्ष राज्य में डायन बता कर 26 लोगों की हत्या कर दी गयी थी. इस साल 31 अप्रैल तक 14 लोगों की हत्या डायन बता कर की जा चुकी है. ज्यादातर मामले खूंटी, चाईबासा, गुमला व सिमडेगा में होते हैं.