9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी व पुत्री को जलाने का आरोप

फोटो अमित दास कीमहिला की रिम्स में मौत,गंभीर स्थिति में बच्ची रानी चिल्ड्रेन रेफरसंवाददाता,रांची नामकुम थाना क्षेत्र के लोआडीह स्थित एक फ्लैट में रहने वाले मो इम्तियाज पर पत्नी रुकसार जहां(25 वर्ष) पुत्री अकीरा(सवा साल) को जलाने का आरोप लगाया गया है. आरोप महिला के पिता अब्दुल कयूम ने लगायी है.गंभीरावस्था में मां-बेटी को रिम्स […]

फोटो अमित दास कीमहिला की रिम्स में मौत,गंभीर स्थिति में बच्ची रानी चिल्ड्रेन रेफरसंवाददाता,रांची नामकुम थाना क्षेत्र के लोआडीह स्थित एक फ्लैट में रहने वाले मो इम्तियाज पर पत्नी रुकसार जहां(25 वर्ष) पुत्री अकीरा(सवा साल) को जलाने का आरोप लगाया गया है. आरोप महिला के पिता अब्दुल कयूम ने लगायी है.गंभीरावस्था में मां-बेटी को रिम्स में भरती कराया गया था.जहां मां की मौत हो गयी. जबकि अकीरा को गंभीरावस्था में रानी चिल्ड्रेन अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना मंगलवार दिन के एक बजे की है. नामकुम थाना में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. क्या है मामलाकल्याण विभाग के फिल्ड ऑफिसर अब्दुल कयूम ने बताया कि उन्हेें करीब 1.15 बजे फोन आया कि उनकी पुत्री जल गयी है. वह तुरंत लोआडीह स्थित उसके फ्लैट पहुंचे तो उन्हें पता चला कि मां-बेटी गंभीर रूप से झुलस गयी है, उन्हें रिम्स में भरती कराया गया है. पिता के अनुसार जब वह फ्लैट में पहुंचे तो उन्हें बताया कि गया कि दरवाजा बंद था और अंदर मां बेटी जल रही थी. कमरे का पूरा सामान बिखरा हुआ था. उस समय महिला के पति इम्तियाज घर में नहीं थे. इधर 80 प्रतिशत झुलसे होने के कारण रूकसार जहां की मौत इलाज के दौरान रिम्स में हो गयी. जबकि 50 प्रतिशत झुलसे होने के कारण उनकी पुत्री को रानी चिल्ड्रेन अस्पताल में भरती कराया गया है. वर्ष 2009 में उनकी शादी हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही रूकसार जहां के मायके हिंदपीढ़ी के फिरदौस कॉलोनी से रिश्तेदार व मुहल्ले के लोग रिम्स पहुंचे. लोग वहां महिला के पति गोलबंद हो रहे और उसके पिटाई पर उतारू थे. घटना के समय में काम से निकला थाहर्बल प्रोडेक्ट का कारोबार करने वाले मो इम्तियाज ने बताया कि घटना के समय आइटीआइ जाने के निकला था. रूकसार हमेशा गहने खरीदने का जिद करती थी. जिसके कारण आये दिन हमारा झगड़ा होता था.उसने इस बात की जानकारी अपने पिता को भी दी थी. उसके जिद के कारण मैंने फ्लैट का किराया बाद में देने की बात कर गहने खरीदने का निर्णय लिया था. मंगलवार को हमलोग कंगन व चेन खरीदने जाने वाले थे. मैं एक काम से बाहर निकला था. उसी दौरान घटना घटी.जब मैं घर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था. झुलसी पत्नी और बच्ची को निकाल कर रिम्स में भरती कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें