रांची : 1.25 करोड़ की रंगदारी मांगनेवाले अजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह को पंडरा ओपी की पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया. अजय पर हेसल के देवी मंडप रोड निवासी रितेश कुमार सिंह से रंगदारी मांगने और रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी देने का आरोप था.
रितेश सिंह ने प्राथमिकी में शिकायत की है कि 26 अक्तूबर की रात 9.30 बजे वह अपने एक मित्र शशि पांडेय के साथ ओटीसी ग्राउंड रातू रोड से गुजर रहे थे. इसी समय आरोपी अजय सिंह एक मारुति वैन में उनके पास पहुंचा और पिस्तौल दिखा कर 1.25 करोड़ का इंतजाम करने का कहा. इंतजाम नहीं होने पर जान मारने की धमकी दी. इससे पहले सीजेएम नीरज कुमार श्रीवास्तव की अदालत में सोमवार को रंगदारी व धोखाधड़ी मामले के आरोपी अजय सिंह की पेशी हुई.
पेशी के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. आरोपी पर आइपीसी की धारा 385, 406, 419 सहित अन्य के तहत मामला दर्ज किया गया है.
* क्या है मामला
रितेश सिंह ने प्राथमिकी में लिखा है कि उनलोगों ने एक जमीन का एग्रीमेंट किया था. लेकिन वह जमीन फर्जी निकली. इसी जमीन के पैसे को लेकर विवाद हुआ. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रितेश व अजय सिंह जमीन के कारोबार में पार्टनर हैं. उनलोगों ने एक जमीन डेढ़ करोड़ रुपये में बेची थी. उसी जमीन के पैसे को लेकर दोनों में विवाद हुआ. उसके बाद ही यह स्थिति पैदा हुई.