19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनआइटी शिक्षकों को धमकी

एनआइटी शिक्षकों को सेंदरा की धमकी पम्पलेट में 11 शिक्षकों के नामपांच के क्वार्टरों में फेंके या चिपकाये गये पम्पलेटआदित्यपुर. नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआइटी) जमशेदपुर एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. मिली जानकारी के अनुसार 20 अक्तूबर को तड़के जेएलटीटी के नाम से किसी ने पम्पलेट चिपका कर शिक्षकों का सेंदरा करने […]

एनआइटी शिक्षकों को सेंदरा की धमकी पम्पलेट में 11 शिक्षकों के नामपांच के क्वार्टरों में फेंके या चिपकाये गये पम्पलेटआदित्यपुर. नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआइटी) जमशेदपुर एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. मिली जानकारी के अनुसार 20 अक्तूबर को तड़के जेएलटीटी के नाम से किसी ने पम्पलेट चिपका कर शिक्षकों का सेंदरा करने की धमकी दी है. संस्थान परिसर स्थित एक ही कतार में स्थित पांच शिक्षकों के क्वार्टरों में उक्त पम्पलेट या तो लिफाफे में डाल कर फेंके गये या नेमप्लेट व गेट पर चिपकाये गये. पंपलेट पढ़ते ही शिक्षकों में सनसनी फैल गयी. इसकी जानकारी संस्थान प्रबंधन को दी गयी. चिपकाये गये पंपलेट हटा दिये गये और दूसरे दिन (21 अक्तूबर को) एनआइटी के रजिस्ट्रार शैलेंद्र कुमार द्वारा आरआइटी थाना में मामले की लिखित शिकायत करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की गयी. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. एडीपीओ नरेश कुमार ने भी शिक्षकों के साथ बैठक कर उन्हें भयभीत नहीं होने की सलाह दी. इनके घर मिले पम्पलेटएनआइटी प्रबंधन द्वारा पुलिस को दी गयी जानकारी के अनुसार डॉ एचएल यादव, डॉ प्र ाद प्रसाद, डॉ एचएल यादव, दीपक कुमार, प्रो एमएम प्रसाद, आरआर सुमन, व बीके सिंह के घर पंपलेट चिपकाये गये. क्या लिखा है पम्पलेट मेंपंपलेट में एनआइटी के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं को सूचित करते हुए कहा गया है कि यहां भ्रष्टाचार चरम पर है. फंड का दुरुपयोग हो रहा है. इसमें यहां के शिक्षक एसएन सिंह, निगम प्रकाश, अवधेश कुमार, एस झा, अशोक कुमार, अमित प्रकाश, शशि भूषण प्रसाद, एम अग्रवाल, दीपक कुमार, रंजीत प्रसाद व एएन ठाकुर के नाम का जिक्र करते हुए कहा गया कि झारखंड जैसे गरीब राज्य के लिए ऐसे शिक्षक कलंक व गद्दार हैं. इनकी बहुत जल्द हत्या कर दी जायेगी.पम्पलेट में एक को छोड़ पांच का नाम नहींजिन छह शिक्षकों के घरों में पम्पलेट या तो फेंके गये या चिपकाये गये, उनमें से दीपक कुमार को छोड़ किसी के नाम पंपलेट में नहीं हैं. संस्थान में चल रहा है 135 करोड़ का कामएनआइटी जमशेदपुर में सीपीडब्ल्यूडी के माध्यम से इन दिनों 135 करोड़ की लागत से विकास कार्य करवाया जा रहा है. जिसे लेकर भी आये दिन भ्रष्टाचार बरते जाने की चरचा होती रहती है……………………………………………….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें