8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्दवान विस्फोट : एनआइए प्रमुख ने किया घटनास्थल का दौरा, कहा

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्रकोलकाता. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) प्रमुख शरद कुमार ने शुक्रवार बर्दवान विस्फोट स्थल का दौरा किया और मामले की जांच में प्रगति का जायजा लेने के बाद कहा कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की रणनीति बना ली गयी है. बर्दवान जिले के खगरागढ में दो अक्तूबर को हुए विस्फोट के जांच […]

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्रकोलकाता. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) प्रमुख शरद कुमार ने शुक्रवार बर्दवान विस्फोट स्थल का दौरा किया और मामले की जांच में प्रगति का जायजा लेने के बाद कहा कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की रणनीति बना ली गयी है. बर्दवान जिले के खगरागढ में दो अक्तूबर को हुए विस्फोट के जांच की जिम्मेदारी एजेंसी के कंधों पर आने के दो सप्ताह बाद एनआइए के महानिदेशक घटनास्थल के दौरे पर आए थे. इस विस्फोट के तार आतंकवादियों से जुड़े होने के संदेह हैं और इसकी राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर असर हो सकता है. इस विस्फोट में जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश के दो संदिग्ध आतंकियों की मौत हो गयी थी.दौरे के बाद कोलकाता वापस लौटे कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं मामले की जांच की समीक्षा के लिए कोलकाता आया हूं. मैंने बर्दवान और मुर्शिदाबाद का दौरा किया. मेरी अपने अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा हुई. हमने फरार आरोपियांें की गिरफ्तारी की रणनीति बना ली है. मैं अभी कुछ नहीं बता सकता क्योंकि इससे जांच प्रभावित होगा.’ कुमार विस्फोट स्थल पर गए. उन्होंने उस मकान का निरीक्षण किया जिसमें विस्फोट हुआ था, कमरों की जांच की और फिर वे इमारत की छत पर गये. लगभग 30 मिनट बिताने के बाद वे बादशाही मार्ग पर माथपारा स्थित एक अन्य मकान में गये, जहां से 40 आधुनिक हथगोले बरामद किये गये थे. एनआईए ने इस मामले में दो महिलाओं समेत कुल तीन लोगों से पूछताछ की है. इन महिलाओं में एक विस्फोट में मारे गये संदिग्ध आतंकवादी की पत्नी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें