Advertisement
अलर्ट जारी, सुरक्षा बलों की तैनाती
रांची : केंद्रीय गृह मंत्रालय की एडवाइजरी के बाद पुलिस मुख्यालय ने राज्य भर की पुलिस को अलर्ट किया है. पुलिस अधीक्षकों को भेजे गये अलर्ट में कहा गया है दीवाली के वक्त आतंकी संगठन घटना को अंजाम दे सकते हैं. ऐसी स्थिति में सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. पुलिस मुख्यालय ने […]
रांची : केंद्रीय गृह मंत्रालय की एडवाइजरी के बाद पुलिस मुख्यालय ने राज्य भर की पुलिस को अलर्ट किया है. पुलिस अधीक्षकों को भेजे गये अलर्ट में कहा गया है दीवाली के वक्त आतंकी संगठन घटना को अंजाम दे सकते हैं. ऐसी स्थिति में सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
पुलिस मुख्यालय ने जिलों के पुलिस अधीक्षकों से कहा गया है कि दीवाली के दिन और रात वह अपने-अपने जिला मुख्यालय में ही रहें. अलर्ट को देखते हुए रांची समेत सभी जिलों के शहरी क्षेत्र चौक-चौराहों पर पुलिस फोर्स की तैनाती की जायेगी. काली पूजा पंडालों में भी फोर्स की तैनाती की जायेगी. सभी थानों की पुलिस को सड़कों पर गश्त लगाने का निर्देश दिया गया है. उल्लेखनीय है कि गृह मंत्रालय ने राज्यों को अलर्ट करते हुए कहा है कि आतंकी संगठन दीवाली के दौरान होनेवाले शोरगुल का फायदा उठा सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement